नई दिल्ली। भारत कुकिंग कोल (BCCL), कोल इंडिया की सहायक कंपनी है। ये कंपनी जल्द शेयर बाजार में एंट्री लेगी। इसका आईपीओ (IPO News) 9 जनवरी को खुलकर 13 जनवरी को बंद होगा। इसमें आप आज शाम 5 बजे तक निवेश कर सकते हैं। भारत कुकिंग कोल अपने आईपीओ (Bharat Coking Coal IPO) के तहत केवल ऑफर फोर सेल के जरिए ही शेयर्स जारी करेगी। इसका मतलब है कि आईपीओ के जरिए मिलने वाला पैसा शेयरहोल्डर्स को मिलेगा।
सबसे पहले जानते हैं कि आखिरी दिन इस आईपीओ का जीएमपी कहां तक पहुंचा है?
IPO GMP: कितना हुआ जीएमपी?
ग्रे मार्केट (IPO GMP) में चल रहे प्रीमियम की मानें तो इस आईपीओ से निवेशकों को 46.09 फीसदी मुनाफा मिलने की उम्मीद है। 13 जनवरी को इसका जीएमपी 10.6 रुपये प्रति शेयर (Bharat Coking Coal IPO GMP) चल रहा है। अब आईपीओ के बारे में कुछ बेसिक डिटेल्स जान लेते हैं।
आईपीओ के बारे में बेसिक डिटेल्स
कितना है प्राइस बैंड? |
21 रुपये से 23 रुपये |
कितनी है फेस वैल्यू? |
10 रुपये प्रति शेयर |
कितना है लॉट साइज? |
600 इक्विटी शेयर्स |
कब खुला |
9 जनवरी 2026 |
कब बंद होगा? |
13 जनवरी 2026 |
कितना करना होगा निवेश?
इस आईपीओ में कितना न्यूनतम निवेश करना होगा। ये आपके प्राइस बैंड पर निर्भर करता है-
लेट हो सकती है लिस्टिंग?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीएल की लिस्टिंग में देरी आ सकती है। क्योंकि 13 जनवरी को महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव है। इसकी वजह से शेयर बाजार बंद रहेंगे और एनएसई और बीएसई में किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी। इसलिए ये कहा जा रहा है कि बीसीसीएल की लिस्टिंग में देरी हो सकती है।
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|