सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। दुष्कर्म के आरोपित ने रविवार रात आठ बजे रेलवे माल गोदाम के पास गरीब रथ एक्सप्रेस के सामने खड़े होकर जान दे दी। स्वजन के अनुसार पीड़ित पक्ष पांच लाख रुपये में मुकदमे में समझौता करने का दबाव बना रहे थे। इससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया है।
स्वजन का आरोप पीड़ित पक्ष पांच लाख रुपये में समझौते का बना रहे थे दबाव
थाना लाइनपार में मुहल्ला नगला विष्णु निवासी 21 वर्षीय कोमल सिंह तीन भाइयों में छोटा था। दो वर्ष पूर्व उसके विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें वह जेल गया था और जमानत पर छूटकर आया था। भाई विष्णु ने बताया कि दूसरे पक्ष ने झूठी रिपोर्ट लिखवाई थी और अब समझौता करने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
रकम न देने पर फिर से जेल भिजवाने की धमकी दे रहे थे। इससे वह काफी परेशान रहता था। रविवार रात घर पहुंचा तो मां ने उसे फटकार लगाई कि कुछ काम नहीं करोगे तो पांच लाख रुपये कहां से आएंगे। रकम नहीं दोगे तो सजा हो जाएगी और जेल जाना पड़ेगा।
माल गोदाम के पास गरीब रथ के सामने खड़ा हो गया, नगला विष्णु का था युवक
इसी से आहत होकर कोमल घर से निकल गया। वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और माल गोदाम के पास दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के सामने खड़ा हो गया। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर जीआरपी पहुंची। वहीं उसके घर न पहुंचने पर भाई प्रदीप और विष्णु उसे खोजने निकले। तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।
जीआरपी थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि युवक के ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की बात सामने आई है। थानाध्यक्ष लाइनपार रमित आर्या ने बताया कि तहरीर मिली है। उसकी जांच की जा रही है। |
|