गाजियाबाद में डिवाइडर पर चढ़ बस। जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हापुड़ रोड पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के समय बस में चालक और परिचालक समेत 20 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में किसी के चोट नहीं आई है। घटना के बाद यात्रियों को दूसरी बस से हापुड़ की तरफ रवाना किया गया।
पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात करीब पौने 11 बजे पुराने बस अड्डे से रोडवेज बस हापुड़ की तरफ जा रही थी। पुलिस ऑफिस के सामने अचानक एक वाहन को बचाने के चक्कर में चालक बस से संतुलन खो बैठा और बस डिवाइडर तोड़ते हुए उस पर चढ़ गई। हालांकि हादसे में किसी यात्री के चोट नहीं आई है। रात में ही रोडवेज ने दूसरी बस में सवारियों को बैठाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दो साल में 164 करोड़ की साइबर ठगी, रिकवरी सिर्फ 34.60 करोड़; फ्रॉड से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां |
|