सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, एटा। जैथरा क्षेत्र में प्रेमी और प्रेमिका की हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दोनों की मौत मारपीट के बाद गला रेतने से हुई। अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के चलते दोनों ने दम तोड़ दिया।
दोनों शवों का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ चिकित्सकों के पैनल द्वारा कराया गया। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने पाया कि दीपक और शिवानी के गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। इसके अलावा दोनों के सिर और शरीर पर भी गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि पहले दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई और उसके बाद गले पर हमला कर उनकी हत्या की गई।
गला रेतने से हुए अत्यधिक रक्तस्राव के कारण दोनों की मौत हुई
चिकित्सकों के अनुसार, गला रेतने से हुए अत्यधिक रक्तस्राव के कारण दोनों की मौत हुई। इसी क्रम में दुष्कर्म की पुष्टि के लिए प्रेमिका की स्लाइड भी तैयार कराई गई है।
प्रेमी का दाहसंस्कार, प्रेमिका को दफनाया
वहीं पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शवों का शाम पांच बजे अंतिम संस्कार किया गया। जिसके दौरान लड़की को परिवार के लोगों ने दफन कराया। जबकि युवक को मुखाग्नि देकर उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी जैथरा रीतेश ठाकुर सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें- एटा में प्रेम प्रसंग के चलते डबल मर्डर, स्वजन ने युवक और युवती को पीट-पीटकर मार डाला
यह भी पढ़ें- एटा में बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, मातम में बदलीं खुशिया, 14 फरवरी को होनी थी बहन की शादी |
|