search

Gustaakh Ishq OTT Release: ओटीटी पर होगी रोमांस की बारिश, कब और कहां रिलीज होगी रोमांटिक ड्रामा?

cy520520 1 hour(s) ago views 70
  

ओटीटी पर दस्तक देगी गुस्ताख इश्क



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विभु पुरी की डायरेक्टोरियल फिल्म \“गुस्ताख इश्क\“ को सबसे पहले गोवा के 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के गाला प्रीमियर सेक्शन में दिखाया गया था। यह 28 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं थीं, हालांकि उन्होंने विजय और फातिमा की एक्टिंग की तारीफ की और उसे पसंद किया। अब काफी इंतजार के बाद, यह फिल्म इस महीने OTT पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
क्या है फिल्म की कहानी?

यह फिल्म पुरानी दिल्ली के दरियागंज में अपनी मां और छोटे भाई जुम्मन के साथ गरीबी में रहने वाले एक नौजवान नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान की कहानी बताती है। सबसे बड़ा बेटा होने के नाते, नवाबुद्दीन ने कम उम्र से ही परिवार की जिम्मेदारियां उठा ली। उसे पता है कि उसके दिवंगत पिता की कीमती प्रिंटिंग प्रेस बेकार पड़ी है। अपने पिता की विरासत का सम्मान करने के लिए, वह प्रिंटिंग फर्म को फिर से शुरू करना चाहता है। नवाबुद्दीन की जिंदगी में तब बड़ा बदलाव आता है जब वह बिजनेस के सिलसिले में पंजाब जाता है और एक उर्दू शायर की बेटी से उसे प्यार हो जाता है।

  

यह भी पढ़ें- 1 घंटे 46 मिनट की फ्लॉप सस्पेंस थ्रिलर Prime Video पर बन गई नंबर-1, ओटीटी पर आते ही निकली मस्ट वॉच
फिल्म में दिखेगा पुराने जमाने का रोमांस

विजय वर्मा ने अपनी नेगेटिव ऑन-स्क्रीन इमेज को तोड़ने और मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी \“गुस्ताख इश्क\“ में लवर बॉय के तौर पर पुराने जमाने के रोमांस की दुनिया में कदम रखने के बारे में खुलकर बात की है। फिल्म में विजय वर्मा नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान/पप्पन, फातिमा सना शेख मिन्नी, नसीरुद्दीन शाह अजीज बेग/बब्बा, रोहन वर्मा जुम्मा, शारिब हाशमी भूरे, और नताशा रस्तोगी मां के रोल में हैं। गुस्ताक इश्क को मनीष मल्होत्रा और दिनेश मल्होत्रा ने स्टेज5 प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

  
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?

फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म 23 जनवरी से जियो हॉटस्टार (JioHotstar) पर रिलीज होगी।

  

यह भी पढ़ें- Nikita Roy OTT Release: कब और कहां देखें सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर मिस्ट्री, थिएटर के बाद ओटीटी पर दे रही दस्तक
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147064

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com