कैप्टन जुआन एस्केलोना। फोटो - X
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने सत्ता संभालने के बाद मंत्रिमंडल में पहला बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बॉडीगार्ड रहे कैप्टन जुआन एस्केलोना को कैबिनेट में शामिल कर लिया है।
डेल्सी रोड्रिग्ज ने कैप्टन जुआन को राष्ट्रपति भवन का मंत्री नियुक्त किया है, जो तमाम एजेंसियों के बीच संपर्क स्थापित करने के साथ-साथ नेताओं की बैठक आयोजित करेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के साथ कैप्टन जुआन। फोटो - X
मादुरो के बॉडीगार्ड थे कैप्टन जुआन
कैप्टन जुआन मादुरो के पूर्व बॉडीगार्ड हैं। मादुरो से पहले वो पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज के बॉडीगार्ड रह चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने मादुरो की सुरक्षा की कमान संभाली थी। वहीं, अब जुआन वैनेजुएला के कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं।
बता दें कि 3 जनवरी को जब अमेरिका ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार किया, तब भी कैप्टन जुआन मादुरो की सुरक्षा टीम में शामिल थे। इस हमले में मादुरो की टीम के 55 सदस्यों की मौत हो गई, जिसमें 32 क्यूबा के नागरिक भी शामिल थे।
कैप्टन जुआन की मौत की उड़ी अफवाह
पिछले कुछ दिनों से खबरें सामने आ रही थीं कि अमेरिका के हमले में कैप्टन जुआन की भी मौत हो गई है। हालांकि, जुआन को कैबिनेट मंत्री के पद पर नियुक्त करके डेल्सी ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हीं के करीबियों में से किसी ने धोखा दिया है। यही वजह है कि सत्ता संभालने के चंद दिनों बाद ही डेल्सी ने मंत्रिमंडल में फेरबदल शुरू कर दिया है।
कैप्टन जुआन एस्केलोना। फोटो - X
राष्ट्रपति डेल्सी ने की घोषणा
डेल्सी रोड्रिग्ज ने राष्ट्रपति के गार्ड का प्रमुख भी बदल दिया है। इसके अलावा सेना के अधिकारी एनीबल कोरोनाडो को पर्यावरण मंत्री नियुक्त किया गया है। डेल्सी ने टेलीग्राम पर इन बदलावों की घोषणा करते हुए कैप्टन जुआन के अनुभव और निष्ठा की प्रशंसा की है।
यह भी पढ़ें- \“मैं जो चाहे वो करूं, मेरी मर्जी\“, चीन ने उड़ाया ट्रंप का मजाक; शेयर किया AI वीडियो
यह भी पढ़ें- \“नाक से खून निकलने लगा, उल्टियां हुईं फिर लगा सिर फट जाएगा\“, मादुरो के गार्ड ने बयां की वेनेजुएला पर अटैक की कहानी |