search

यूपी के 284 सरकारी स्कूल में छात्र बनाएंगे रोबोट-ड्रोन! अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से स्थापित होगी लैब

Chikheang 1 hour(s) ago views 1012
  

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, लखनऊ। युवाओं की कल्पनाओं को नई उड़ान देने के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना होगी। नवाचार और उनकी वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए स्थापित होने वाली लैब लखनऊ मंडल के 28 समेत प्रदेश की 284 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मेें स्थापित होगी।

अटल इनोवेशन मिशन (अटल इनोवेशन मिशन ) के तहत खुलने वाली लैब से हाई स्कूल के छात्रों में रचनात्मकता और सोच की भावना विकसित होगी। विद्यार्थियों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में व्यावहारिक और प्रयोगात्मक शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ेगा।

लखनऊ मंडल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डा.दिनेश कुमार ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को हाईटेक लैब उपलब्ध कराने की श्रृंखला में मंडल के 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

प्रत्येक चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के तीन शिक्षकों को अटल टिंकरिंग लैब को संचालित करने के लिए अटल टिंकरिंग लैब सेवा प्रदाता द्वारा विशेष प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित भी किया जाएगा जिससे वे अपने विद्यालय में स्थापित होने वाले अटल टिंकरिंग लैब का सुगम संचालन कर सकें। राजधानी में चिनहट के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कालेज, सैरपुर के राजकीय इंटर कालेज, मोहनलालगंज करौरा के अभिनव विद्यालय और नरही के राजकीय कन्या इंटर कालेज में स्थापना होगी।

इन जिलों में होगी स्थापना
सीतापुर के बांसुरा स्थित राजकीय इंटर कालेज, नेरी के राजकीय बालिका इंटर कालेज,बनियामऊ के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,राजकीय बालिका इंटर कालेज,पंडित दीन दयाल उपाध्याय माडल इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज, जनुआ के राजकीय इंटर कालेज,गनेश पुर के राजकीय इंटर कालेज व लैलखुर्द के राजकीय इंटर कालेज में स्थापित होगी। हरदोई में राजकीय बालिका इंटर कालेज ,बिलग्राम,पंडित दीन दयाल उपाध्याय माडल इंटर कालेज,शिकरोहरी,पंडित दीन दयाल उपाध्याय माडल इंटर कालेज,जरौआ व पंडित दीन दयाल उपाध्याय माडल इंटर कालेज,खसरौल मेें स्थापित होगी।

रायबरेली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय माडल इंटर कालेज,हरीपुर निहस्था,पंडित दीन दयाल उपाध्याय माडल इंटर कालेज,राजकीय बालिका इंटर कालेज,लालगंज, राजकीय इंटर कालेज,छतोह और राजकीय बालिका इंटर कालेज,खीरों में खुलेगा। उन्नाव में स्व.श्री राम मिश्र राजकीय बालिका इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज,गंजमुरादाबाद में लैब खुलेगी। लखीमपुर खीरी में राजकीय बालिका इंटर कालेज,फूलबहेड़ व राजकीय बालिका इंटर कालेज,कुकरा में लैब की स्थापना होगी।



मंडल के राजधानी समेत हरदोई,सीतापुर,लखीमपुर खीरी, रायबरेली व उन्नाव के जिला विद्यालय निरीक्षकों को लैब स्थापना के निर्देश दिए गए हैं। सभी अपने जिलों के चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करेंगे। इससे स्कूलों में बच्चों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। -डा.प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151219

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com