search

IND vs NZ Pitch Report: राजकोट में बवाल कटना तय, न्यूजीलैंड के लिए वापसी होगी मुश्किल; पिच बनेगी कारण!

deltin33 4 hour(s) ago views 351
  

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे कल



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को राजकोट में खेला जाना है। इस मैच में न्यूजीलैंड की कोशिश सीरीज में बराबरी करने की होगी। वडोदार में खेले गए पहले मैच में भारत को जीत मिली थी और इसी के साथ उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है, लेकिन न्यूजीलैंड की कोशिशों पर राजकोट की पिच पानी फेर सकती है।

भारत ने पहले मैच में चार विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में विराट कोहली शतक बनाने से चूक गए थे। न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवरों में वापसी कर भारत को परेशान करने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें सफल नहीं रही थी। केएल राहुल ने आखिरी तक नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई थी।
कैसी है राजकोट की पिच?

अब अगला मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है और एक बार फिर सभी की नजरें यहां की पिच पर हैं। राजकोट की पिच कैसी होगी ये सवाल सभी के मन है क्योंकि क्रिकेट में पिच का व्यवहार काफी मायने रखता है। इसी को देखते हुए टीमें अपनी प्लेइंग-11 चुनती है। राजकोट की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यानी यहां एक बार फिर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। न्यूजीलैंड के लिए ये टीम इसलिए खतरा हो सकती है क्योंकि भारत के पास जो बल्लेबाजी और उसके बल्लेबाजों की जो फॉर्म है वो शानदार है। टीम इंडिया के बल्लेबाज इस समय अपने घर में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की लय बिगाड़ सकते हैं।

जहां तक न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की बात है तो उसकी बैटिंग में इतना फायरपावर नहीं है जितना भारत के पास है और वहीं भारत की गेंदबाजी न्यूजीलैंड के मुकाबले काफी दमदार है। इस कारण इस मैच में पिच न्यूजीलैंड के लिए परेशानी बन सकती है।
टॉस होगा अहम

इस मैच में एक बार फिर टॉस की भूमिका अहम होगी। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इसका कारण शाम के समय पड़ने वाली ओस है। भारत में इस समय सर्दी का मौसम है और शाम के समय ओस पड़ती है। ओस के कारण गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में परेशानी होती है। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है। इसी कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने की फिराक में होगी।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI Playing 11:आयुष बडोनी करेंगे डेब्यू, अर्शदीप सिंह फिर ड्रॉप? देखें भारत की संभावित प्लेइंग-11

यह भी पढ़ें- Washington Sundar के साथ नाइंसाफी? पूर्व भारतीय दिग्गज ने कोच गंभीर और टीम मैनेजमेंट को घेरा; गिल का भी किया ज्रिक
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461078

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com