LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 320
ऑर्डर करते ही 10 मिनट में आपके घर सामान लेकर हाजिर होने का दावा करने वाली ई कॉमर्स कंपनियों को अपनी स्ट्रैटेजी बदलनी होगी। जेप्टो, ब्लिंकिट जैसी कंपनियों को अपने अपने विज्ञापन से 10 मिनट में डिलीवरी की बात हटानी पड़ेगी। डिलीवरी बॉय को जल्दी पहुंचाने के प्रेशर से बचाने के लिए सरकार ने इस मामले में दखल दिया है।
यूनियन लेबर मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।
इससे पहले मांडविया ने ब्लिंकिट जेप्टो, स्विगी और जोमैटो के अधिकारियों से इस मामले में लंबी बातचीत भी की थी। बैठक के दौरान लेबर मिनिस्टर का इस बात पर खास जोर था कि 10 मिनट में फटाफट डिलीवरी की आक्रामक मार्केटिंग से डिलीवरी पार्टनर पर जल्दी पहुंचने का प्रेशर बढ़ जाता है। इससे वह तेजी से ड्राइव करते हैं और कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं। |
|