search

न्याय की प्रक्रिया त्वरित, सरल, सुलभ व प्रभावी होने पर बढ़ेगी न्यायपालिका में विश्वसनीयता : जनपद न्यायाधीश

cy520520 2 hour(s) ago views 616
  

कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित हुआ।



जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर)। नवयुवक अधिवक्ता समिति की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राममूरत यादव, महामंत्री रामबिलास सिंह व विशिष्ट अतिथि सीजेएम राहुल कुमार सिंह तथा सिविल जज जू.डि. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जनपद न्यायाधीश ने कहा कि बार और बेंच का दायित्व है कि अपने प्रयासों से आमजन के दर्द को कम किया जाए और उन्हें परेशानियों से निजात दिलाई जाए। न्याय की प्रक्रिया त्वरित, सरल, सुलभ और प्रभावी होनी चाहिए, ताकि लोगों की न्यायपालिका में विश्वसनीयता बढ़े और न्याय निर्णय भर न रहकर ऐसी अनुभूति बने जिसे लोग महसूस कर सकें।

उन्होंने बताया कि पूरे देश में चुनार एकमात्र तहसील है, जहां प्रयोग के तौर पर लीगल एड क्लिनिक की स्थापना कर एक प्राइवेट एनजीओ को मध्यस्थता का अधिकार दिया गया, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है। इसी के चलते राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रत्येक तहसील के पांच-पांच गांवों में ऐसे लीगल एड क्लिनिक खोलने के निर्देश दिए हैं।

जिला जज ने भरोसा दिलाया कि अधिवक्ताओं व वादकारियों की सुविधा के लिए एक से डेढ़ माह में चुनार के नव निर्मित वाह्य न्यायालय भवन का उद्घाटन कर दिया जाएगा। बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों को न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के बीच की मजबूत कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि मीरजापुर जनपद में न्याय को लेकर एक सकारात्मक आंदोलन चल रहा है, जिसके तहत 25 गांवों के सभी मुकदमों का निस्तारण कर दिया गया।

कार्यक्रम में अनवर अली ने स्वागत गान प्रस्तुत किया तथा संचालन अनिल सिंह ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार इवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार संजय कुमार, ज्योति, अश्वनी सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता श्याममुरारी सिंह, गजेंद्र नारायण सिंह, गोविंद प्रसाद त्रिपाठी, कल्लू सिंह, नंदकिशोर सिंह, एमडी सिंह, लालसा सिंह, जंगबहादुर सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, रामलखन सिंह यादव, एसपी यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

इन पदाधिकारियों ने ली शपथ
नवनिर्वाचित कनिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह व मो. असलम, कोषाध्यक्ष रामअधीन सिंह, संयुक्त मंत्री अविनाश गुप्ता, आलोक विश्वकर्मा व बृजेश कुमार चौबे, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र नारायण सिंह, मदन शर्मा, मो. अनवर अली, विश्वनाथ सिंह, शिवलाल व शिवशंकर यादव तथा कनिष्ठ सदस्य अनिल कुमार सिंह, आशीष जायसवाल, गोविंद सिंह, मो. मुनीर अहमद, राधेश्याम व शेषमणि ने शपथ ली।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147259

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com