व्यापारिक प्रतिष्ठानों, रिश्तेदारों की संपत्तियों तक बढ़ा जांच का दायरा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। Income Tax raid Raxaul: भारत–नेपाल सीमा से सटे अंतरराष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी है। आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी के संदेह में चल रही इस छापेमारी से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
आयकर विभाग की टीम एक के बाद एक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, आवासीय परिसरों और संबंधित व्यक्तियों के ठिकानों पर जांच कर रही है।सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई शहर के प्रमुख व्यवसायी सह समाजसेवी मो. कलीम से जुड़े प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को केंद्र में रखकर की जा रही है।
जांच के दायरे में रक्सौल स्थित तनीष्क ज्वेलरी शोरूम, बीके हीरो शोरूम, पैतृक गांव विष्णुपुरवा के अलावा लक्ष्मीपुर में स्थित करीबी रिश्तेदारों के आवास भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त शहर के अन्य इलाकों में भी आयकर टीम ने दबिश दी है।
नकद लेन-देन और मील डायरी की जांच
जांच के दौरान व्यापार से जुड़े लेन-देन की मील डायरी सामने आने की बात कही जा रही है, जिसके आधार पर बड़े पैमाने पर नकद लेन-देन की आशंका जताई जा रही है। इसी क्रम में शिवपुरी मोहल्ला निवासी भोला प्रसाद के बैंक रोड तिवारी गली स्थित मकान पर भी आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की।
चर्चा है कि यहां से भारतीय और नेपाली मुद्रा में करीब 50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि आयकर विभाग की ओर से नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, भोला प्रसाद अन्य कारोबार के साथ निजी स्तर पर पैसे के लेन-देन का भी कार्य करते थे, जिसकी जांच अब आयकर विभाग कर रहा है।
डिजिटल रिकॉर्ड और संपत्ति के दस्तावेज खंगाले जा रहे
आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों के साथ-साथ डिजिटल रिकॉर्ड, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, बैंक खातों और संपत्ति से जुड़े कागजातों की गहन जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य टीम के हाथ लगे हैं, जिसके बाद जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया है।
बैंक रोड, कौड़िहार चौक, शिवपुरी समेत शहर के कई इलाकों में आयकर टीम की सक्रियता से दिनभर चर्चाओं का माहौल बना रहा। सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित ठिकानों के आसपास पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, जिससे आम लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
आधिकारिक बयान नहीं, बड़े खुलासों की अटकलें
हालांकि आयकर विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद कर चोरी और आय से अधिक संपत्ति से जुड़े बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल टीम सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन भी पूरी कार्रवाई पर नजर बनाए हुए है। |