प्रेस वार्ता करते भाजपा विधायक आनंद मिश्रा। जागरण
जागरण संवाददाता, बक्सर। सदर विधायक आनंद मिश्रा ने मंगलवार को परिसदन में प्रेस वार्ता कर विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025 (VB-G RAM G) पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस दौरान उन्होंने इसकी विशेषताएं गिनाई, तो विपक्ष पर, जो इसका विरोध कर रहे हैं, कटाक्ष भी किया। उन्होंने कहा कि जवाहर रोजगार योजना और ग्रामीण आवास योजना का नाम जब कांग्रेस ने बदला, तो कोई बात नहीं थी और अब मनरेगा को विकसित भारत जी-रामजी कर दिए जाने पर विरोध जताया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस काल में हर योजना को गांधी के नाम पर जोड़ा गया जबकि मोदी सरकार ने ऐसा नहीं किया। मोदी सरकार में नाम नहीं काम बोलता है।
विधायक ने कहा कि तब खेल रत्न पुरस्कार भी राजीव गांधी के नाम पर जोड़ दिया गया जबकि खेल से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था।
राम के नाम से हो रही परेशानी
उन्होंने कहा कि असल में, राम का नाम योजना से जुड़ जाने से इन लोगों को परेशानी हो रही है। विधायक ने कहा कि विकसित भारत- जी राम जी योजना में 100 दिन का नहीं बल्कि, 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा।
खास बात यह कि बुआई एवं कटाई के समय 60 दिन काम बंद रहेगा। इसमें हर सप्ताह भुगतान होगा। सबसे बड़ी बात कि इसमें एआई आधारित फ्राॅड डिटेक्शन की भी व्यवस्था रहेगी जबकि कांग्रेस के समय मनरेगा में घाेटाले ही घोटाले हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि यह विधेयक चार प्राथमिकता क्षेत्रों में टिकाऊ ग्रामीण अवसंरचना के साथ मजदूरी रोजगार को जोड़ता है। इसमें काउंसिल बनाने का भी प्रावधान किया गया है।
मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, अरुण कुशवाहा, धनंजय त्रिगुण, रमेश गुप्ता, पुनीत सिंह, संध्या पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, नवीन राय, अविनाश पाण्डेय, उमाशंकर राय आदि मौजूद थे। |