राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के सभी राजकीय, अनुदानित, पीपीपी, निजी एवं अल्पसंख्यक समुदाय की पालिटेक्निक संस्थाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालिटेक्निक)-2026 की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो रही है। डिप्लोमा पालिटेक्निक में सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग जैसे ब्रांच पहले से संचालित हैं।
नए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, ग्रीन एनर्जी से जुड़े कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। ऐसे कोर्स छात्रों को इंडस्ट्रीज की मांग के अनुसार तैयार करेंगे। परिषद की कोशिश है कि नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को आकर्षित किया जाए।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ग्रुप ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आइ, के और एल के अंतर्गत प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन शुल्क सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये प्रति ग्रुप, जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये प्रति ग्रुप निर्धारित किया गया है। प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप में आवेदन कर सकता है।
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश भर के राजकीय, अनुदानित, पीपीपी एवं निजी पालिटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर भी स्थापित किए गए हैं, जहां से आवेदन भरने में सहायता ली जा सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। |