रैंडम जांच में पकड़े गए 68 शिक्षक, पोर्टल पर अब भी दिखा रहे इलेक्शन मार्क आन ड्यूटी
जागरण संवाददाता, पटना। जिले के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा एक बार फिर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने में फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया है। इस पर जिला शिक्षा कार्यालय ने शिक्षकों द्वारा किए गए इस तरह कार्य पर खेद व्यक्त किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हुए दो महीने से ऊपर हो गए है, लेकिन जिले के 68 शिक्षक ऐसे हैं जो ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर इलेक्शन मार्क ऑन ड्यूटी दिखा रहे हैं।
जिला शिक्षा कार्यालय ने जब शिक्षकों की उपस्थिति की रैंडम जांच की तो ये शिक्षक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर गड़बडी करते दिखे, जबकि बिहार विधान सभा चुनाव 14 नवंबर को ही समाप्त हो गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने कार्रवाई करते हुए इन सभी शिक्षकों से दो दिनों के अंदर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र में कहा गया है कि जवाब नहीं देने पर लापरवाही के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
लगातार चल रही शिक्षकों की उपस्थिति की जांच
जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर शिक्षकों की उपस्थिति की जांच लगातार की जा रही है। पिछले महीने रैंडम जांच में पोर्टल पर एक ही दृश्य वाला फोटो अपलोड करने का प्रकाश में आया था। इसमें ऐसे शिक्षक भी थे जो बार-बार पासपोर्ट साइज का फोटो पोर्टल पर अपलोड कर रहे थे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने कहा कि कुछ शिक्षक जिनको पढ़ाने में मन लगाता है और वे शैक्षणिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया वे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करें। अध्ययन-अध्यापन के प्रति ईमानदारी बरते। सरकार स्तर पर शिक्षकों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। |
|