ऐमन की फोटो। स्वजन
जागरण संवाददाता, लखनऊ। चिनहट की आदर्श विहार कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय विवाहिता ऐमन खान की 18 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थतियों में दुबई के जेद्दा शहर में मौत हो गई। वह अपने पति आमिर के साथ दुबई में रहती थी। मंगलवार को कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उनका शव लखनऊ लाया गया। पिता ने दामाद आमिर, उसके भाई, दो बहनोइयों पर प्रताड़ित करने, दहेज मांगने और बेटी की हत्या करने के आरोप में चिनहट थाने में तहरीर दी है।
आदर्श विहार कालोनी निवासी शेर अली खान दमकल विभाग में उप निरीक्षक हैं। शेर अली के मुताबिक, उन्होंने साफ्टवेयर इंजीनियर बेटी ऐमन का निकाह रायबरेली के बासन टोला निवासी आमिर से 10 अप्रैल 2025 को किया था। निकाह में उन्होंने लाखों रुपये के जेवर, नकदी और अन्य सामान दहेज दिया।
आरोप है कि आमिर ने दहेज में इनोवा कार मांगी थी लेकिन उन्होंने दूसरी कार अपने नाम से दहेज दी। ऐमन ससुराल गई तो कार वाली बात से नाराज होकर आमिर ने झगड़ा किया और बेटी का फोन तोड़ दिया। 29 अप्रैल को आमिर दुबई चला गया फिर जून में बेटी को भी बुला लिया। दुबई में आमिर, उसके भाई उमैर और उनके दो बहनोइयों ने दहेज को लेकर बेटी से मारपीट की और 20 लाख रुपये मांगे। ऐमन ने अपने घर पर बताया तो पिता ने जमीन बेचकर रुपये देने की बात कही थी।
अक्टूबर में ऐमन लखनऊ आई तो उन्होंने घर में पूरी बात बताई थी। परिवार ने आमिर से बात की इसके बावजूद सुधार नहीं हुआ। 19 अक्टूबर को बेटी आरोपितों के बुलाने पर फिर दुबई चली गई। पिता का कहना है कि 17 दिसंबर को बेटी से बातचीत हुई तो वह परेशान थी। भारत आना चाहती थी लेकिन दामाद और उनके घरवालों ने पासपोर्ट जबरन अपने पास रख लिया था।
18 दिसंबर को कई बार बेटी को फोन किया लेकिन जवाब नहीं मिला। दामाद और उसके भाई को फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद शेर अली ने अपने मित्र फैजान को फोन कर बेटी के घर भेजा तो फैजान ने उन्हें बेटी की मौत की जानकारी दी। कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मंगलवार को ऐमन का शव लखनऊ लाया गया। पिता ने आमिर और उसके परिवारजन पर पंखे से फंदा बनाकर हत्या करने के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है, पोस्टमार्टम में मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। घटनास्थल चिनहट से बाहर का है इसलिए विधिक राय के आधार पर छानबीन की जाएगी। |
|