LHC0088 • Yesterday 19:56 • views 356
जागरण संवाददाता, लखनऊ। अगर एसआइआर के बाद भी आपका नाम वोटर सूची में नहीं दर्ज हो पाया है तो अभी भी मौका है अगर वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिन लोगों की आयु एक अक्टूबर को 18 वर्ष पूरी हो रही है वह वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लखनऊ में छह जनवरी को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया गया था। इसके बाद आयोग ने छह फरवरी तक सूची पर आपत्तियां और दावे दाखिल करने का समय निर्धारित किया है। अब तक लखनऊ में साढ़े पांच हजार के करीब आपत्तियां और दावे दाखिल किए गए हैं।
इस दौरान नए वोटर बनने वाले आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए फार्म-छह भरना होगा। इस बात का भी ख्याल रखना है कि कोई भी व्यक्ति दो स्थानों से मतदाता मतदाता नहीं बन पाए इसके लिए फार्म-6 के साथ घोषणा पत्र भी भरना अनिवार्य कर दिया गया है।
घोषणा पत्र में आवेदक को माता पिता के नाम के अलावा विधान सभा क्षेत्र संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या आदि का विवरण भरने के साथ ही किसी अन्य देश की नागरिकता नहीं प्राप्त करने, इसके साथ फार्म छह के माध्यम से निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन कर रहा हूं।
मेरा नाम किसी विधान सभा या संसदीय क्षेत्र की नामावली में सम्मिलित नहीं है। चार नवंबर से शुरू हुआ विशेष सघन पुनरीक्षण 26 दिसंबर तक चला। इस दौरान आयोग ने दो बार तिथियां आगे बढ़ाईं। लखनऊ में सवा पांच लाख विस्थापित और सवा चार लाख लापता वोटर पाए गए। इसके अलावा डुप्लीकेट और मृतक वोटरों की संख्या भी दो लाख के ऊपर पहुंच गई। |
|