कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनभोगियों को बड़ी राहत।
जागरण संवाददाता, नोएडा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को और सरल बना दिया गया है। अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र के लिए बैंक शाखा या ईपीएफओ कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) और ईपीएफओ के बीच समझौता हुआ है, जिसके तहत डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक घर-घर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करेंगे।
इस नई व्यवस्था से ईपीएफओ पेंशनभोगी अपने घर से ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकेंगे। इससे बुजुर्ग और अस्वस्थ पेंशनरों को विशेष सुविधा मिलेगी। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी करने का पूरा खर्च ईपीएफओ वहन करेगा, जिससे यह सेवा पेंशनरों के लिए पूरी तरह निश्शुल्क होगी।
प्रमाण पत्र बनने की प्रक्रिया पूरी होते ही पेंशनभोगी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पुष्टिकरण एसएमएस प्राप्त होगा। इसके बाद प्रमाण पत्र को अगले दिन जीवन प्रमाण पोर्टल पर आनलाइन देखा जा सकेगा। पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर, आइपीपीबी के टोल-फ्री नंबर 155299 या पोस्ट इन्फो मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे सेवा बुक कर सकते हैं।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सुयश पांडे के अनुसार, वर्तमान में नोएडा क्षेत्र में कुल 28,339 पेंशनर हैं, जिनमें से केवल 1,149 पेंशनरों का जीवन प्रमाण पत्र एक वर्ष या उससे अधिक समय से लंबित है। राहत की बात यह है कि ऐसा कोई भी पेंशनर नहीं है, जिसका जीवन प्रमाण पत्र पांच वर्ष या उससे अधिक समय से लंबित हो।
वहीं ईपीएफओ पेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी देने और समस्या समाधान हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। पेंशनर क्यूआर कोड स्कैन कर या व्हाट्सएप नंबर 7599345188 के माध्यम से ग्रुप से जुड़कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में बंद कमरे में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, जहरीले पदार्थ से आत्महत्या की आशंका |
|