जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोसाईगंज के सदरपुर करोरा वार्ड निवासी 80 वर्षीय वृद्धा अपने बेटे की शिकायत लेकर मंगलवार को दर्द से कराहते हुए थाने पहुंची। इंस्पेक्टर ने महिला से थाने आने का कारण पूछा तो वृद्धा कौशल्या ने समस्या बताई। इंस्पेक्टर ने महिला को निजी खर्च पर मोहनलालगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
सदरपुर करोरा वार्ड निवासी कौशल्या ने बताया कि बड़े बेटे महा और बहू ने उनके गहने अपने पास रख लिए। 10 महीने से उनके कूल्हे में दिक्कत है लेकिन बेटा और बहू न तो इलाज करा रहे हैं और न ही गहने दे रहे हैं। मजबूरी में वह अपने दूसरे बेटे राजेश के साथ रह रही हैं।
राजेश की आर्थिक हालत ठीक नहीं है इस वजह से कौशल्या अपना इलाज नहीं करा पा रही। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने पूरी बात सुनी तो उन्होंने बेटे को बुलाकर फटकार लगाई। इसके बाद स्वयं एम्बुलेंस बुलवाकर वृद्धा को अपने खर्च पर इलाज के लिए मोहनलालगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत की जांच भी जारी है। अगर गहने हड़पने की पुष्टि हुई तो मुकदमा दर्ज कर पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी। |
|