search

लखनऊ के शहीद पथ पर ट्रैफिक रोके बिना बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, किसान पथ तक होना है निर्माण

Chikheang 3 hour(s) ago views 900
  



जागरण संवाददाता, लखनऊ। एलडीए का दावा है कि ग्रीन कॉरिडोर के तीसरे चरण का निर्माण शहीद पथ का आवागमन रोके बिना पूरा होगा। इसके लिए एलडीए शहीद पथ-ग्रीन कॉरिडोर के इंटर सेक्शन पर फ्लाईओवर व क्लोवर लीफ बनाएगा। महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत गोमती नगर से किसान पथ को जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान शहीद पथ पर ट्रैफिक चलता रहेगा।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने ग्रीन कॉरिडोर के तीसरे चरण के निर्माण को लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बताया गया कि ग्रीन कारिडोर के तीसरे व चौथे चरण में समतामूलक चौक से किसान पथ तक बंधा रोड, फ्लाईओवर व ब्रिज आदि का निर्माण किया जाना है। जिसके तहत शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के पास फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

इसके निर्माण के लिए शहीद पथ पर ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा, जिससे लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। बैठक में इस रूट पर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नए रूट पर कार्य शुरू करने से पहले लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ संयुक्त सर्वे करा लिया जाए। इसमें डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित, मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह व पीआइयू के प्रभारी एके सिंह सेंगर समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सुचारु यातायात के लिए सुझावों के मुताबिक होगा परिवर्तन

ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के द्वितीय चरण के तहत पक्का पुल से समतामूलक चौक तक बंधा रोड, छह-लेन ब्रिज, फ्लाईओवर व आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है। भविष्य में यह रूट चालू होने पर इन नए चौराहों पर ट्रैफिक बाधित न हो, इसको लेकर भी बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। प्रभारी एके सिंह सेंगर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सुझावों के क्रम में हनुमान सेतु रोटरी का ड्रोन सर्वे कराया गया। लगातार दो दिनों तक सुबह 10 से शाम छह बजे के पीक आवर्स में कराए गए इस सर्वे में रोटरी पर ट्रैफिक सुचारू पाया गया।

निशातगंज व समतामूलक रोटरी पर ट्रैफिक जाम की आशंका को देखते हुए स्थल पर परीक्षण कराया गया। यातायात विभाग द्वारा कुछ जगहों पर सीधे रूट की जगह यू-टर्न का प्रविधान करने का सुझाव दिया गया है, जिसके लिए ट्रायल कराया जाएगा। इसके नतीजों के आधार पर रूट को ट्रैफिक के लिए खोलने से पहले आवश्यक परिवर्तन भी होंगे।

यह भी पढ़ें- ...तो होगी कार्रवाई, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को क्‍यों दी चेतावनी?
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151435

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com