जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। बनी तेरहमील में ठगों ने सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर तीन अलग-अलग ग्रामीणों से करीब 2.11 लाख रुपये डकार लिए। पीड़ित जब पैसे वापस मांगने गए, तो आरोपितों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों ने मंगलवार को पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया।
पट्टी कोतवाली के जमीने गांव निवासी निर्मला पत्नी बृजलाल पाल, रंजीता पत्नी महेंद्र कुमार निवासी ग्राम बिरौती व कमलेश कुमार पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम हर्जामऊ ने पट्टी कोतवाली के उडैयाडीह गांव निवासी एक युवक के खिलाफ सफाई कर्मचारी नौकरी के लगवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है।
रुपये देने के तीन साल बीतने के बाद भी न नौकरी मिली और न ही रुपये। पीड़ितों ने आरोपितों से अपने रुपये वापस मांगे,उनके साथ गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट पर उतारू हो गए।
युवकों के अनुसार उन्हें झांसा दिया गया कि सफाई कर्मचारी के पद पर नौकरी लगवा देंगे, जिसमें मासिक वेतन 32,000 रुपये मिलेगा। इसके लिए निर्मला ने 76000, रंजीता ने 70000 व कमेलश कुमार ने 65000 दिया था। पट्टी कोतवाल आनंदपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। |