LHC0088 • Yesterday 20:56 • views 1000
प्रतीकात्मक चित्र
संवाद सूत्र, डिडौली। पंजाब में नौकरी करते समय युवक से दोस्ती हुई तो उसने महिला को जेल में बंद उसके पति की जमानत कराने का भरोसा दिलाया। साथी के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद दोनों युवक महिला को लेकर जोया आ गए तथा यहां भी एक होटल में रखा तथा हसनपुर निवासी तीसरे साथी को बुला लिया।
तीनों ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। परंतु विवाहिता गर्भवती हो गई। पत्नी को गर्भवती देख जमानत पर छूटे पति के होश उड़ गए। पूछताछ के दौरान पीड़िता ने घटनाक्रम बताया तो अब तीनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दरअसल हसनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक सालभर से एक मुकदमे में जेल में बंद था।
उसकी पत्नी पंजाब के जिला मोहाली के कस्बा जीरकपुर स्थित में एक कंपनी में नौकरी करती है। वहां पर उसकी मुलाकात मूल रूप से संभल के गांव सहसवान निवासी आमिर से हुई थी।वह भी उसी कंपनी में काम करता है। आरोप है कि आमिर ने महिला से दोस्ती कर ली तथा उसके पति की जमानत कराने का झांसा दिया।
आमिर ने जीरकपुर निवासी अपने दोस्त सोनू को भी साथ ले लिया तथा दोनों ने विवाहिता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। सात सितंबर 2025 को आमिर व सोनू महिला को लेकर जोया के एक होटल में पहुंचे तथा यहां रहे। झांसा दिया था कि उसके पति की जमानत कराने के लिए यहां आए हैं।
दोनों ने हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा निवासी अपने दोस्त इमरान को भी बुला लिया। कहा कि इमरान की जिला न्यायालय में अच्छी पहचान है, वह जमानत करा देगा। आरोप है कि तीनों ने विवाहिता के साथ यहां भी दुष्कर्म किया। हालांकि पति की जमानत हो गई तथा 23 सितंबर को वह जेल से छूट गया था।
परंतु उस समय विवाहिता दो महीना की गर्भवती हो गई थी। पति को जब इसका पता चला तो उसने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की। पत्नी ने सारा घटनाक्रम पति को बता दिया। इस मामले की शिकायत दंपती ने डीआइजी से की थी। प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में आमिर, सोनू व इमरान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- शादी के 20 दिन बाद देवर ने लूटी नवविवाहिता भाभी की अस्मत, पति बोला- मुंह खोला तो जान दे दूंगा |
|