रेलवे फाटक तोड़कर गेटमैन पर वाहन चढ़ाने की कोशिश।
संवाद सूत्र, महमूदाबाद (सीतापुर)। लखनऊ मार्ग पर मंगलवार की शाम मैजिक वाहन से चालक ने रेलवे क्रॉसिंग का फाटक तोड़ दिया। विरोध करने पर गेटमैन पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। चपेट में आकर गेटमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। बिहार के भागलपुर के तिपरेती थाना के टपुआ निवासी दयानंद मंडल रेलवे समपार फाटक बंद कर रहे थे।
इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रहे मैजिक वाहन के चालक तंबौर के एहतिशाम ने रेलवे का फाटक तोड़ दिया और पटरियों के बीच पहुंच गया। विराेध करने पर गेटमैन से गाली गलौज करने लगा और उस पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। गेटमैन भागा, लेकिन चपेट में आकर जख्मी हो गया।
घायल को सीएचसी महमूदाबाद ले जाया गया, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। भाग रहे मैजिक वाहन चालक को पुलिस ने थानगांव के पास रोक लिया और जीआरपी के सिपुर्द कर दिया।
रेलवे के यातायात निरीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि गेटमैन को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी महमूदाबाद से रेलवे अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया है। गेटमैन की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। |