LHC0088 • Yesterday 22:56 • views 787
मिस आइकॉन, दिवा 2025-2026 में फर्स्ट रनर अप रही दिव्या ने प्रदेश का नाम किया रौशन
संवाद सहयोगी, दानापुर। मेहनत और लगन के बल पर बिहार की बेटी दिव्या ने अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है। एक ही वर्ष में दो बड़े राष्ट्रीय खिताब जीतकर दिव्या ने साबित किया है कि मजबूत इरादे संसाधनों की कमी को भी पार कर सकते हैं।
नोयडा के संस्कार स्टूडियो में 28 दिसंबर को आयोजित नेशनल लेवल पेजेंट में दिव्या ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। वह मिस आइकॉन, दिवा 2025-2026 में फर्स्ट रनर अप रही हैं।
रोहतास के भलुनीधाम निवासी अमरेन्द्र पांडेय की पुत्री दिव्या फिलहाल गोलारोड में रहती हैं। इस सफलता पर उनके स्वजन और चाहने वालों ने बधाई दी।
दिव्या, जो क्लासिकल डांस टीचर हैं और 1जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं, ने शिक्षा और जुनून को एक-दूसरे का साथी बताया। उनका कहना है कि मां का विश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
संवाद सहयोगी, दानापुर। जलनिकासी के लिए लगाए गए पंप के मोटर में आई खराबी के कारण राजनगर कालोनी की मुख्य सड़क पर एक बार फिर गंदे पानी का जमाव हो गया है। इससे स्थानीय निवासियों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोग इस गंदे पानी के बीच होकर गुजरने को मजबूर हैं।
कालोनी में प्रवेश करते ही सड़क पर गंदे पानी का बहाव शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा जल निकासी के लिए पंप लगाया गया था, लेकिन उसका मोटर खराब हो गया है, जिससे गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है। घरों का गंदा पानी भी मुख्य सड़क पर जमा हो गया है, लेकिन पंप के मोटर की मरम्मत नहीं की जा सकी है।
जल निकासी के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण लोग बार-बार जल जमाव की समस्या का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में नगर प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मोटर को ठीक कराने और पानी निकासी के लिए आवश्यक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा, ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिल सके। |
|