नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला औद्योगिक क्षेत्र के भोरगढ़ में एक प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि समय रहते वहां मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7:15 बजे भोरगढ़ के आई-ब्लाक में स्थित प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके के लिए रवाना कर दी गईं। शुरुआती तौर पर आधा दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की गंभीरता को देखते हुए बाद में आठ और गाड़ियों को बुलाया गया। इस तरह कुल 14 दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने के अभियान में हिस्सा लिया।
मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने देखा कि तीन मंजिला फैक्ट्री इमारत के भूतल से आग की तेज लपटें निकल रही थीं। जांच में सामने आया कि भूतल पर भारी मात्रा में प्लास्टिक का सामान और कच्चा माल रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
आग की लपटें और धुआं ऊपर की मंजिलों तक फैल गया, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि फैक्ट्री के भीतर किसी के फंसे होने की सूचना नहीं मिली। दमकल अधिकारियों ने आग को मध्यम दर्जे का घोषित करते हुए अतिरिक्त संसाधन मौके पर मंगवाए।
दमकल कर्मियों ने लगातार तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद फैक्ट्री परिसर में कूलिंग का काम किया गया, ताकि दोबारा आग भड़कने की आशंका न रहे। इसके बाद दमकल कर्मियों ने पूरी फैक्टरी में तलाशी अभियान चलाया।
उधर, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग द्वारा आग लगने के सटीक कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। आग से फैक्टरी को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- बाहरी दिल्ली में एक गोदाम में लगी भीषण आग, जिंदा जले दो कर्मचारी; जांच में जुटी पुलिस |
|