जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर ठगों से बचने के लिए बच्चों को अनजान नंबर से आई कॉल उठाने से मना करें। कहीं ऐसा न हो कॉल साइबर ठग की हो। गोविंदपुरम निवासी एक महिला के बैंक खाते से साइबर ठगों ने ऐसे ही खाते से 77 हजार रुपये निकाल लिए।
पीड़ित महिला विनीता कौशिक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि नौ जनवरी की शाम उनके मोबाइल पर आइजीएल कंपनी से कॉल आई थी। उनके बच्चे ने फोन उठाया।
कॉल करने वाले ने बकाया भुगतान न होने पर कनेक्शन काटने की धमकी देकर कनेक्शन चालू रखने के नाम पर बच्चे से मोबाइल पर ओटीपी भेजकर मांग लिया। महिला ने जब तक फोन काटा इसी बीच उनके खाते से तीन बार में रुपये निकालने का मैसेज आ गया। पीड़िता की शिकायत पर कविनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
फोन पर घर से उठाकर ले जाने की धमकी
उधर, विवेकानंदनगर निवासी जितेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके पास छह दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह उसे बांधकर हरियाणा के करनाल ले जाएगा। पीड़ित ने जब इसकी वजह पूछी तो उसने अभद्रता की।
पीड़ित का आरोप है कि फोन करने वाले को उनके घर की भी जानकारी है। पीड़ित ने धमकी सुनकर फोन काट दिया तो आरोपित दो बार फिर फोन किया। परेशान होकर उन्होंने मामले की शिकायत कविनगर थाने में की है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। |
|