LHC0088 • Yesterday 23:27 • views 253
ब्रह्मर्षि परिवार द्वारा मकर संक्रांति मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन किया गया।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-23 स्थित रॉयल पैलेस में रविवार को ब्रह्मर्षि परिवार द्वारा मकर संक्रांति मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से आए समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. महाचंद्र बाबू उपस्थित रहे।
उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में जीएसटी कोर्ट में जज प्रमोद कुमार राय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निजी सचिव राजीव कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के डीजीएम एमके मोहन, दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता अनिल शर्मा और इकोनॉमिस्ट डॉ. रवि आर कुमार ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह के दौरान मनोरंजन का विशेष प्रबंध किया गया था, जिसमें महाकवि विद्यापति के मधुर मैथिली गीतों और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की ओजस्वी कविताओं ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में भोजपुरी व मैथिली संगीत की प्रस्तुतियों पर लोग झूमते नजर आए।
मंच से आए हुए अतिथियों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों के अनुभव साझा करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक चूरा-दही और तिलकुट भोज के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एक साथ बैठकर पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया।
यह भी पढ़ें- तुर्कमान गेट हिंसा में दो और आरोपित गिरफ्तार, अब तक 20 भेजे गए जेल; कई उपद्रवियों की तलाश कर रही पुलिस |
|