कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू।
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं।
कांग्रेस ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अब इसे निर्णायक मोड़ तक ले जाने का संकेत दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मैदान में उतरने के बाद मामला केवल कानूनी ही नहीं बल्कि सियासी रूप से भी गरमा गया है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीते दिनों देहरादून के डालनवाला थाने में तहरीर देकर गिरधारी लाल साहू के खिलाफ महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में कार्रवाई की मांग की थी।
तहरीर के साथ उन्होंने दौलाघट में आयोजित एक सभा के दौरान दिए गए कथित आपत्तिजनक भाषणों से जुड़े दस्तावेज और साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं।
इन दस्तावेजों के आधार पर देहरादून पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए पूरी पत्रावली जांच के लिए एसएसपी अल्मोड़ा को भेज दी है।
इस प्रकरण को लेकर देहरादून एसएसपी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के बीच संवाद भी हो चुका है। अब अल्मोड़ा पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगी।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह मामला केवल एक टिप्पणी का नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान से जुड़ा गंभीर विषय है, जिसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 18-19 जनवरी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो कार्यकर्ता थाने या एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
फिलहाल, सभी पत्रावलियां एसएसपी अल्मोड़ा के पास पहुंच चुकी हैं और जिले की सियासत में यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
इस संबंध में पत्रावलियां प्राप्त हो गई है। दौलाघट का क्षेत्र जहां कार्यक्रम हुआ राजस्व पुलिस के पास है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
देवेंद्र पींचा, एसएसपी, अल्मोड़ा |
|