बांका के अमरपुर में इंग्लिशमोड़-शंभूगंज मुख्य मार्ग पर रिल्स बनाने के दौरान हुआ हादसा
संवाद सहयोगी, अमरपुर (बांका)। बाइक पर मोबाइल से रिल्स बनाना एक युवक-युवती को मंगलवार को भारी पड़ गया। रिल्स बनाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकराने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना इंग्लिशमोड़-शंभूगंज मुख्य मार्ग में भरको उच्च विद्यालय के समीप की है। जख्मी बाइक चालक मुंगेर जिले के घोरघट कल्याणपुर गांव निवासी नीतीश कुमार मंडल तथा रजौन की चांदनी कुमारी है।
मुंगेर व रजौन निवासी युवक-युवती की 17 फरवरी को होनेवाली थी शादी
घटना के बाद दोनों जख्मी हालत में करीब एक घंटे तक सड़क किनारे पड़े रहे। घटना की सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया दिवाकर झा मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डा. अमित कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
तिलडीहा मंदिर पूजा के लिए जाने के क्रम में घटना घटी,रेफर
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक चालक तेज गति से शंभूगंज की ओर जा रहा था। जबकि बाइक पर पीछे बैठी युवती मोबाइल से रिल्स बना रही थी। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्वजन ने बताया कि दोनों की शादी तय हो चुकी है और 17 फरवरी को विवाह की तिथि निर्धारित है। बताया कि दोनों बाइक से तेलडीहा मंदिर पूजा करने जा रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। |
|