LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 585
गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। पुलिस आयुक्त ने सोमवार रात को हुई क्राइम मीटिंग में सेंट्रल नोएडा एसीपी दो दीक्षा सिंह और बिसरख थाना प्रभारी मनोज सिंह को हटा दिया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी परिसर में घुसकर महिला से लूट का प्रयास करने और लखनऊ तक मामला चर्चा का विषय बनने पर कार्रवाई करना बताया गया है।
साथ ही पुलिस आयुक्त ने डीसीपी यातायात और तीन थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। नोएडा सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय सभागार में सोमवार रात दस बजे क्राइम मीटिंग हुई। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में करीब दो घंटे तक मीटिंग चली।
पुलिस आयुक्त ने तीनों जोन की थानेवार समीक्षा की। सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को किरायेदारों का सत्यापन करने, संवेदनशील स्थानों पर नियमित चेकिंग करने और स्ट्रीट क्राइम पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए निर्देशित किया गया कि बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे। शहर की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जाए। सभी होटलों और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया जाए।
अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने पवन कुमार एसीपी सर्किल दो का चार्ज दिया है, जबकि कृष्ण गोपाल शर्मा को बिसरख थाना, विपिन कुमार को सेक्टर 113 और अमित खारी को एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। डीसीपी यातायात प्रवीण रंजन सिंह को मुख्यालय से अटैच कर दिया। मनीषा सिंह को डीसीपी यातायात बनाया गया है। |
|