पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती की एकतरफा प्यार में शादीशुदा फल विक्रेता ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की थी। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के जिस मकान में किराए पर रहती थी, उससे करीब 100 मीटर की दूरी पर सोमवार सुबह युवती का शव मिला था।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की पहचान की। मंगलवार को मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल आरोपित को पुलिस ने चोरी की बाइक और तमंचा के साथ गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया।
क्या है पूरा मामला?
मूलरूप से महोबा जनपद के महोबकंठ कोतवाली अंतर्गत पिपरी गांव निवासी दीपमाला (25) पिछले एक साल से बीटा दो के ब्लाक आई स्थित 270 नंबर मकान में किराए के कमरे में छोटे भाई करन के साथ रहती थी। वह नोएडा के सेक्टर 52 स्थित कॉल सेंटर में काम करती थी। रविवार सुबह सात बजे वह ड्यूटी से घर से निकली थी।
सोमवार सुबह आठ बजे मकान से कुछ दूरी पर पार्क के किनारे खड़ी कार के नीचे उसका शव मिला था। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित की पहचान का प्रयास कर रही थी। फुटेज से हत्यारोपित की पहचान अंकित कुमार निवासी जैतवैशपुर, कोतवाली सूरजपुर के रूप में हुई।
कॉल सेंटर में काम करती थी युवती
हत्यारोपित शादीशुदा व एक बच्चे का पिता है। वह डेल्टा वन मैट्रो स्टेशन के पास फल की ठेली लगाता था। दीपमाला पिछले एक साल से नोएडा स्थित कॉल सेंटर में काम करती थी। वह इसी मेट्रो स्टेशन से आनाजाना करती थी। नियमित आने व फल खरीदने के दौरान आरोपित की दीपमाला से पहचान हुई थी।
आते जाते युवती के मुस्कान व बातचीत के चलते आरोपित एकतरफा प्यार करने लगा। फल आदि की खरीदारी व रुपये के लेन-देन भी करने लगा। युवती को आरोपित के मंसूबे पता चले तो समझाने का प्रयास किया। मंगलवार को वह युवती का पीछा करते हुए सेक्टर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार के बाद उसके घर के पास तक पहुंचा। युवती ने घर के पास तक पीछा करने का विरोध किया।
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ा। इससे भड़के आरोपित ने युवती के ही दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी। शव पार्क के पास खड़ी कार के नीचे फेंक कर पैदल निकल गया था। अगले दिन शव मिलने पर स्वजन व पुलिस पहुंची और आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया मुठभेड़ में घायल आरोपित को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आराेपित के पास से युवती का मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में आरोपित ने एकतरफा प्यार में युवती की हत्या का जुर्म कुबूल किया है। बताया आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपित तक पहुंची पुलिस
हत्यारोपित की पहचान के लिए सर्विलांस, एसओजी व क्राइम ब्रांच की टीमें लगीं थी। टीमों ने करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आरोपित युवती के साथ रात करीब 10 बजे बीटा दो में रविवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में दिखा। इसके बाद ब्लाक के गेट से अंदर पीछा करते हुए घर की तरफ आता और हत्या के बाद रात करीब 12 बजे गेट से बाहर निकलता दिखा।
युवती के मोबाइल फोन के बैंकिंग एप से पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए रुपये
हत्यारोपित फल विक्रेता ने युवती की जान लेने से पहले रात करीब 10.49 बजे युवती के मोबाइल फोन के बैंकिंग एप से अपनी पत्नी के खाते में 20 हजार रुपये भी ट्रांसफर किए थे। घटना के बाद से गायब युवती का मोबाइल फोन भी पुलिस ने आरोपित के पास से बरामद किया। उसी से रुपये के ट्रांसफर हाेने व युवती से बातचीत होने की जानकारी हुई। |
|