फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पटना। राज्य महिला आयोग ने पूर्णियां और पटना में युवतियों के साथ घटित गंभीर अपराधों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए जागरण संवाददाता, पटना ने स्वत संज्ञान लिया है।
आयोग ने दोनों ही मामलों में संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर निष्पक्ष व समयबद्ध जांच, दोषियों की पहचान तथा कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पूर्णियां में सामूहिक दुष्कर्म का मामला महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने पूर्णियां के पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में डगरूआ थाना क्षेत्र की घटना का उल्लेख किया है।
बैरियर के समीप, थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर बने एक कमरे में शनिवार की रात पूर्णियां की रहने वाली एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आयोग ने इस घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए सभी संलिप्त दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी धाराओं के तहत त्वरित कार्रवाई करने तथा मामले की अद्यतन प्रगति से आयोग को अविलंब अवगत कराने को कहा है।
नीट की तैयारी कर रही छात्रा की हत्या
दूसरे मामले में महिला आयोग ने पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में घटित छात्रा से जुड़े अपराध पर संज्ञान लिया है। हास्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा को बेहोशी की दवा देकर दुष्कर्म करने और हत्या कर देने का मामला सामने आया है। आयोग ने पुलिस से मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच कर दोषियों की पहचान और उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
महिला आयोग ने दोनों ही मामलों में स्पष्ट किया है कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोग की ओर से पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि की गई कार्रवाई की विस्तृत और अद्यतन रिपोर्ट आयोग को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि आगे की निगरानी और आवश्यक कदम उठाए जा सकें। |
|