LHC0088 • 8 hour(s) ago • views 795
जागरण संवाददाता, देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कालेज में मरीजों को सुविधा के लिए शुरू की गई स्कैन एंड शेयर को और तेजी से बेहतर बनाने लिए आभा आइडी के दो नए काउंटर खोले जाएंगे। अब तक ओपीडी में सभी आठ काउंटर पर मरीजों को स्कैन एंड शेयर की सुविधा दी जा रही है।
एक हफ्ते में स्कैन एंड शेयर से पंजीकरण करने वालों की संख्या कुल ओपीडी की तकरीबन 50 प्रतिशत तक पहुंच रही है।
अस्पताल में बीते छह जनवरी से शुरू की गई स्कैन एंड शेयर सुविधा से मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है। मरीज घर बैठे अथवा अस्पताल आकर क्यूआर कोर्ड स्कैन कर अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं।
इसके बाद काउंटर पर सिर्फ टोकन नंबर दिखाने की जरूरत होगी और शीघ्र ही पर्चा मिल जाएगा। इसमें और भी अच्छी बात यह है कि एक मोबाइल नंबर से आइडी बनने के बाद परिवार के छह अन्य सदस्यों को इससे जोड़ा जा सकता है। एक बार पंजीकरण से परिवार का पर्चा आसानी से बन सकेगा।
स्कैन एंड शेयर से पंजीकरण में बीते एक हफ्ते की बात करें तो छह जनवरी से शुरू स्कैन एंड शेयर के पहले दो दिनों में 500-500, आठ को जनवरी को 570 नौ को 650, 10 को 700, 12 को 917 पर्चे बनाए गए।
मंगलवार को 1952 ओपीडी में से 881 आनलाइन पर्चे बने। चिकित्सा अधीक्षक डा. आरएस बिष्ट ने बताया कि आभा आइडी के दो और नये काउंटर जल्द खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही लोगों को आनलाइन पंजीकरण करने के लिए छह से आठ कर्मचारी भी लाइन में खड़े उनकी मदद कर रहे हैं।
दून अस्पताल और मेडिकल कालेज में लगेंगे 120 सीसीटीवी कैमरे
पटेलनगर स्थित दून मेडिकल कालेज एकेडमी परिसर स्थित डाक्टरों के आवास में चोरी की घटना के बाद जल्द ही अस्पताल प्रशासन अस्पताल और कालेज में 120 सीसीटीवी कैमरे लगाएगा।
हालांकि इसका टेंडर पहले जारी हो चुका है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आरएस बिष्ट ने बताया कि इनमें से 100 आइपीडी जबकि 20 कैमरे मेडिकल कालेज में लगाए जाएंगे। किसी भी तरह की गतिविधि पर अंकुश लग सके और सुरक्षा की दृष्टि से भी इन्हें लगाया जा रहा है।
अस्पताल की सभी लिफ्ट की सर्विस के निर्देश
दून मेडिकल कालेज अस्पताल में लगी सभी 15 लिफ्ट की जांच की जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक ने इस संबंध ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सभी लिफ्ट की जांच की जाए और एक दो दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जहां भी कमी है उसे दुरुस्त करें।
इधर, अस्पताल के ओटी इमरजेंसी के बेसमेंट में पानी ज्यादा होने से लिफ्ट के डक में भरा पानी की नमी अभी पूरी तरह से नहीं सूख पाई। साथ ही करंट की खतरे को देखते हुए मंगलवार को भी लिफ्ट बंद रही।
इसके लिए लिफ्ट पर बंद होने का पर्चा चस्पा किया गया है। बताया जा रहा है पूरी सूखने के बाद ही लिफ्ट आमजन के लिए खुल जाएगी। बीते आठ जनवरी को लिफ्ट बंद हो गई थी। |
|