search

बलरामपुर में 2.25 करोड़ की लागत संवरेगी 15 सड़कों की सूरत, 90 गांवों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

cy520520 3 hour(s) ago views 760
  



श्लोक मिश्र, बलरामपुर। जुलाई से अक्टूबर के बीच आई बाढ़ में कई गांव की सड़के बदहाल हो गई हैं। सड़कों की दशा सुधारने को जनप्रतिनिधियों ने पहल कर प्रस्ताव तैयार कराया है। बदहाल सड़कों की सूरत संवारने के लिए लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने कवायद तेज कर दी है।

15 बदहाल सड़कों की मरम्मत पर दो करोड़ 25 लाख 87 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। सदर तहसील के साथ उतरौला विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की भी मरम्मत कराई जाएगी। इससे क्षेत्र के 90 गांवों में संपर्क मार्गों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिसका लाभ लगभग डेढ़ लाख आबादी को मिलेगा।
इन सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी

सदर विधायक पल्टूराम व उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने क्षेत्र गांवों को जोड़ने वाली चार सड़कों की बदहाली दूर कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कराया है। सदर विधानसभा क्षेत्र में खगईजोत से सेमरहना तक नौ लाख 20 हजार रुपये में सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।

साथ ही खगईजोत से बिराहिमपुर तक नौ लाख 70 हजार रुपये, टेंगनहिया मानकोट मार्ग पर 11 लाख, गोसाईंपुरवा संपर्क मार्ग पर छह लाख पांच हजार व बड़ी सिंगाही से छोटी सिंगहाही तक 19 लाख 80 हजार रुपये मरम्मत पर खर्च किए जाएंगे।

इसके अलावा साईंपुरवा से दुखीपुरवा तक 24.85 लाख, विशंभरपुर तक 20 लाख 95 हजार, रमवाजोत तक 27 लाख 55 हजार, मोहम्मदपुर से सरदारगढ़ तक 11.85 लाख, भेदपुर की सड़क मरम्मत पर 14.60 लाख एवं जोरावरपुर सड़क की मरम्मत पर सात लाख 20 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। उतरौला विधानसभा क्षेत्र में 20.42 लाख में उदईपुर, 18.70 लाख में मोहम्मदपुर ग्रंट से भुलवरिया तक सड़क मरम्मत की जाएगी।
बदहाल सड़कें बनी परेशानी का सबब

बारिश व बाढ़ के कारण ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। इन सड़कों पर हिचकोले खाते वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार हो जात हैं। सड़कों की मरम्मत हो जाने पर लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।


सभी चयनित सड़कों की मरम्मत कराने के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। कार्यदायी संस्था का चयन होते ही सड़कों की मरम्मत शुरू करा दी जाएगी। -राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, लोनिवि निर्माण खंड।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147465

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com