LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 592
जागरण संवाददाता, खगड़िया। ठंड व कोहरे के कारण ट्रोनों के पिरचालन पर गहरा असर पड़ रहा है। लंबी दूरी की ट्रेने रद किए जाने के साथ कई ट्रेने घंटो विलंब से चल रही है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को भी लंबी दूरी की तीन ट्रेनों को रद कर दिया गया। हालांकि मौसम परिवर्तन होने के बाद ट्रेनों के विलंब होने की संख्या में काफी कमी हुई है
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को आधे दर्जन ट्रेनों के घंटो विलंब से चलने की खबर है। अमृतसर से पूर्णिया जाने वाली गाड़ी संख्या 14618 पूर्णिया कोर्ट जन सेवा एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं चली।
इसके अलावा न्यू जलपाईगुड़ी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली गाड़ी संख्या 12527 आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट के भी कैंसिल होने की खबर है। आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के भी रद्द रही।
लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस सात घंटे 41 मिनट विलंब से चली। वहीं अमृतसर से सहरसा जाने वाली गाड़ी संख्या 15532 सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे 55 मिनट विलंब से चली।
कटिहार समस्तीपुर मेमू ट्रेन दो घंटा 50 मिनट, न्यू दिल्ली से लालगढ़ जाने वाली गाड़ी संख्या 15566 वैशाली एक्सप्रेस एक घंटा 27 मिनट विलंब से चली।कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली गाड़ी संख्या 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा 24 मिनट विलंब से चली। गाड़ी संख्या 63308 समस्तीपुर कटिहार मेमू के एक घंटा 20 मिनट विलंब से चलने की खबर है। |
|