जागरण संवाददाता,कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवागत प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का 16 जनवरी को प्रस्तावित कानपुर दौरा अचानक रद्द कर दिया गया है।
उनके आगमन को लेकर बीते तीन दिनों से पार्टी संगठन स्तर पर तैयारियां चल रही थीं और बैठकों का विस्तृत कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन अंतिम समय में एसआइआर अभियान में सहयोग का हवाला देते हुए कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि बूथों पर मतदाता सूची में बीएलओ को सहयोग करने के लिए विशेष तीन दिवसीय में भाजपा कार्यकर्ता जुटेंगे। इसी अभियान के कारण यह दौरा आगे के लिए बढ़ाया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी इस समय संगठनात्मक कार्यक्रमों से अधिक निर्वाचन आयोग के कार्यों में सहयोग को प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश महामंत्री के अनुसार 16 से 18 जनवरी तक कानपुर जिले के सभी 3620 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की टीमें सक्रिय रहेंगी।
जिले में कुल 1413 मतदान केंद्र हैं, जहां प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता निर्वाचन आयोग से तैनात किए गए बीएलओ (बूथ लेवल आफिसर) के साथ मिलकर मतदाता सूची को सही कराने में मदद करेंगे।
पार्टी का लक्ष्य है कि प्रत्येक बूथ पर एक-एक मतदाता का नाम सूची में दर्ज कराने या त्रुटियों के सुधार में बीएलओ को सहयोग दिया जाए, ताकि मतदाता सूची किसी पात्र मतदाता का नाम न कटे। हालांकि चर्चा यह भी है कि कानपुर में पार्टी के अंदर चल रही खींचतान और उनकी मौजूदगी में हंगामा की आशंका को देखते हुए यह दौरा रद किया गया है।
जिलाध्यक्ष ने की बैठक
जिले के हर बूथ पर तीन दिवसीय विशेष प्रवास को लेकर जिलाध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित ने सीसामऊ विधानसभा के रायपुरवा मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर प्रवास करेंगे और प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट जिला इकाई को देंगे।
अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं और छुटे पात्र नागरिकों को मतदाता बनाकर लोकतंत्र में भागीदारी को सुनिश्चित करने का है। बैठक में गौरव पांडे , अनूप अवस्थी, किशन लाल, सुदर्शन, अवधेश सोनकर, वीरेंद्र श्रीवास्तव, कमल तिवारी मौजूद रहे। |
|