search

आज का शेयर बाजार: Gift Nifty दे रहा कमजोर शुरुआत का संकेत, इंफोसिस-5 पैसा और जस्ट डायल समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर

LHC0088 15 hour(s) ago views 328
  

आज कौन-कौन से शेयरों पर रखें नजर?



नई दिल्ली। मंगलवार को आई गिरावट के बाद आज बुधवार को भी शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हो सकती है। सुबह सवा 7 बजे के करीब गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty Today) लाल निशान में 34 अंक या 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,736.50 पर है, जो शेयर बाजार में निगेटिव शुरुआत का संकेत है। शेयर बाजार को ग्लोबल मार्केट से भी मिले-जुले रुझान ही मिल रहे हैं। इस बीच आज कौन-से शेयरों में एक्शन दिख सकता है, आइए जानते हैं।

तिमाही नतीजे आज - इंफोसिस, HDFC AMC, ICICI प्रूडेंशियल AMC, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (ग्रो), आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स, आदित्य बिड़ला मनी, डेन नेटवर्क्स, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, इंडियन ओवरसीज बैंक, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया, इंडोसोलर, और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे

ICICI Lombard General Insurance Company - मुनाफा 9% गिरकर ₹658.8 करोड़ रहा, जबकि पहले यह ₹724.4 करोड़ था। कुल इनकम 12.4% बढ़कर ₹6,610.2 करोड़ हो गई, जबकि पहले यह ₹5,882.8 करोड़ थी।

Tata Elxsi - मुनाफा 45.3% गिरकर 108.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि पहले यह 199 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू 1.5% बढ़कर 953.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पहले यह 939.2 करोड़ रुपये था।

Just Dial - मुनाफा 10.2% गिरकर 117.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि पहले यह 131.3 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 6.4% बढ़कर 305.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 287.3 करोड़ रुपये था।

5paisa Capital - मुनाफा 24% गिरकर 12.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि पहले यह 16.2 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 7% गिरकर 79.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि पहले यह 85.3 करोड़ रुपये था।

Interarch Building Solutions - कंपनी को प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग सिस्टम बनाने के लिए 130 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

NLC India - कंपनी ने राज्य में बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए गुजरात सरकार के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है। इनमें सोलर, विंड, हाइब्रिड और बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनमें 25,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की संभावना है।

Karnataka Bank - बैंक ने अपने इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए कर्नाटक सरकार की खजाने-2 ई-रिसिप्ट के पेमेंट के लिए एक सुविधा शुरू की है, जो एक सुरक्षित, रियल-टाइम और पेपरलेस रिसिप्ट सिस्टम देता है।

Thomas Cook India - कंपनी ने गुजरात में घरेलू टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है।

Responsive Industries - भवनीत सिंह चड्ढा ने निजी कारणों से कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद से 12 जनवरी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी CFO और की मैनेजेरियल पर्सनल (KMP) के पद के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार की नियुक्ति की प्रक्रिया में है।

ये भी पढ़ें - IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे 6 नए आईपीओ, पैसा रखें तैयार; किसका GMP मचा रहा धमाल?



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com