सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, एटा। थाना जैथरा क्षेत्र के गांव गढ़िया सुहागपुर में प्रेमी और प्रेमिका की निर्मम हत्या के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। दीपक और शिवानी की गला रेतकर की गई हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दोनों परिवारों के बीच तनाव जैसे हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिन-रात पुलिस की मौजूदगी बनी हुई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके और माहौल सामान्य बना रहे।
दोहरे हत्याकांड के बाद चर्चाएं
दोहरे हत्याकांड के बाद मंगलवार को गांव में जगह-जगह घटना को लेकर चर्चाएं होती रहीं। दर्दनाक तरीके से की गई हत्या की लोग खुलकर निंदा करते नजर आए। दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रिश्तेदार और परिचितों का पीड़ित परिवारों के घर आना-जाना लगा रहा। गांव में शोक और सन्नाटे के बीच सामान्य जनजीवन तो चल रहा है, लेकिन लोगों के मन में डर साफ झलक रहा है।
अब तक चार आराेपित हुए गिरफ्तार
पुलिस कार्रवाई की बात करें तो घटना में शामिल एक और आरोपित जबर सिंह निवासी गढ़िया सुहागपुर को थाना जैथरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले लड़की के पिता सहित तीन आरोपितों को पुलिस घटना के दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस के अनुसार अब भी इस दोहरे हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि यह दोहरा हत्याकांड प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पूर्व में भी दोनों के संबंधों को लेकर परिवारों के बीच तनाव की बात सामने आ चुकी थी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- गला काटकर की गई एटा के प्रेमी युगल की नृशंस हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
यह भी पढ़ें- एटा में प्रेम प्रसंग के चलते डबल मर्डर, स्वजन ने युवक और युवती को पीट-पीटकर मार डाला
गांव में किसी तरह का तनाव न बढ़े, इसके लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। प्रशासन का प्रयास है कि शांति व्यवस्था बनी रहे और दोषियों को जल्द से जल्द कानून के कठघरे में लाया जाए। -
श्याम नारायण सिंह, एसएसपी। |
|