search

केमिकल और प्रदूषण के कारण बाल हो गए हैं रूखे और बेजान, तो ट्राई करें घर पर बनें 4 नेचुरल हेयर मास्क

deltin33 1 hour(s) ago views 908
  

बालों को मुलायम और चमकदार बनाएंगे ये हेयर मास्क (Picture Courtesy: Freepik)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। प्रदूषण, धूप, और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों को रूखा और बेजान बना देता है। इसकी वजह से न सिर्फ लुक खराब होता है, बल्कि बाल टूटने-झड़ने भी लगते हैं। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए अक्सर लोग महंगे सैलून ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन आपके किचन में मौजूद कुछ प्राकृतिक सामग्रियां भी बालों को स्वस्थ बना सकती हैं।  

जी हां, बालों को फिर से रेशमी और चमकदार बनाने के लिए आप घर पर ही कुछ हेयर मास्क बना सकते हैं। आइए जानें बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए कुछ नेचुरल प्रोडक्ट्स।  
केला और शहद का मास्क

केला पोटैशियम, नेचुरल ऑयल और विटामिन से भरपूर होता है, जो बालों की इलास्टिसिटी को सुधारता है। शहद एक प्राकृतिक \“ह्यूमेक्टेंट\“ है, जो हवा से नमी खींचकर बालों में लॉक कर देता है।

  • सामग्री- एक पका हुआ केला, एक बड़ा चम्मच शहद।
  • विधि- केले को अच्छी तरह मैश कर लें, ताकि उसमें गांठें न रहें फिर इसमें शहद मिलाएं। इस पेस्ट को जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। 20-30 मिनट बाद गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें।
    (Picture Courtesy: Freepik)
दही और एलोवेरा मास्क

दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्कैल्प को साफ करता है, जबकि एलोवेरा जेल बालों को गहराई से कंडीशन करता है। यह मास्क रूखेपन के कारण होने वाली खुजली को भी कम करता है।

  • सामग्री- आधा कप ताजा दही, 2 चम्मच एलोवेरा जेल।
  • विधि- दोनों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इसे बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। एलोवेरा आपके बालों के pH लेवल को संतुलित करने में मदद करेगा, जिससे बाल तुरंत मुलायम महसूस होंगे।

अंडा और ऑलिव ऑयल का मास्क

बाल मुख्य रूप से प्रोटीन से बने होते हैं। अंडा प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स है, और ऑलिव ऑयल बालों के फॉलिकल्स में समाकर उन्हें अंदर से पोषण देता है।

  • सामग्री- 1 अंडा, 2 चम्मच जैतून का तेल।
  • विधि- अंडे को फेंट लें और उसमें तेल मिलाएं। इसे गीले बालों पर लगाएं। 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धोएं। यह मास्क बालों की बनावट को सुधारने के लिए जादुई काम करता है।

नारियल तेल और विटामिन-ई

नारियल तेल बालों की जड़ों तक पहुंचने की अद्भुत क्षमता रखता है। विटामिन-ई कैप्सूल बालों को डैमेज से बचाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट का काम करते हैं।

  • सामग्री- 3 चम्मच नारियल तेल, 2 विटामिन-ई कैप्सूल।
  • विधि- नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें और उसमें विटामिन-ई कैप्सूल का ऑयल मिला दें। इससे स्कैल्प की मालिश करें। इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह धो लें।

यह भी पढ़ें- केमिकल वाले प्रोडक्ट छोड़ें! घर पर बनाएं नेचुरल हेयर प्रोटीन मास्क, पहले इस्तेमाल में ही दिखेगा फर्क   
यह भी पढ़ें- आपके बालों को रातोंरात स्मूद बना देंगे 5 Hair Care Hacks, सुबह तक मिलेंगे रेशमी और सुलझे बाल
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461317

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com