search

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर पर रखें नजर, मिला है हजारों करोड़ का प्रोजेक्ट; लगाए 92 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर

deltin33 3 hour(s) ago views 894
  

आज अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर पर नजर रखें



नई दिल्ली। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions Share Price) या एईएसएल ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही की ऑपरेशनल अपडेट जारी की, जिसमें बताया गया कि कंपनी ने समीक्षा अवधि में 18,000 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट हासिल किया है और ट्रांसमिशन नेटवर्क का विस्तार किया है। कंपनी ने बताया कि केपीएस III (खावड़ा साउथ ओलपाड) एचवीडीसी प्रोजेक्ट नाम का यह प्रोजेक्ट, गुजरात के कच्छ जिले में खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से 2,500 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी को सूरत के पास ओलपाड तक पहुंचाने में मदद करेगा। इस प्रोजेक्ट को भारत के रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर में एक अहम बढ़ोतरी माना जा रहा है।
कितनी पहुंच गयी ट्रांसमिशन ऑर्डर बुक?

तिमाही के दौरान, एईएसएल ने नॉर्थ करणपुरा ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट को भी पूरी तरह से चालू कर दिया, जिसका नेटवर्क लगभग 300 सर्किट किलोमीटर लंबा है। इस प्रोजेक्ट के चालू होने के साथ, कंपनी का कुल ट्रांसमिशन नेटवर्क बढ़कर 27,901 सर्किट किलोमीटर हो गया, जबकि इसकी ट्रांसफॉर्मेशन कैपेसिटी बढ़कर 1,18,175 एमवीए हो गई।
कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि उसकी ट्रांसमिशन ऑर्डर बुक बढ़कर 77,787 करोड़ रुपये की हो गई है। कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसके डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। इससे एईएसएल की ऑपरेशनल दक्षता में भी काफी सुधार हुआ है।
डिस्ट्रीब्यूशन लॉस में आई कमी

एईएसएल का डिस्ट्रीब्यूशन लॉस वित्त वर्ष 26 की शुरुआत से अब तक कम होकर 4.22 प्रतिशत हो गया, जो कि पिछले साल समान अवधि में 4.91 प्रतिशत था। इस दौरान कंपनी की आपूर्ति विश्वसनीयता काफी उच्च स्तर पर रही है और औसत आपूर्ति उपलब्धता इंडेक्स 99.998 प्रतिशत रहा है।
एसएआईडीआई, एसएआईएफआई और सीएआईडीआई जैसे सिस्टम विश्वसनीयता पैरामीटर में भी इस अवधि के दौरान सुधार हुआ। मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन सर्कल में इस तिमाही में कुल 2,487 मिलियन यूनिट बिजली बेची गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में बेची गई 2,574 मिलियन यूनिट से थोड़ी कम है।
स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस में भी हुई ग्रोथ

एईएसएल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कलेक्शन एफिशिएंसी 101.75 प्रतिशत पर रही है। मुंबई यूटिलिटीज लिमिटेड की यूनिट बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई, जो पिछले साल के मुकाबले 57 प्रतिशत बढ़कर 371 मिलियन यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल यह 236 मिलियन यूनिट थी।
एईएसएल ने अपने स्मार्ट मीटरिंग बिजनेस में भी अच्छी प्रगति की है। वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के दौरान, कंपनी ने 18.88 लाख नए स्मार्ट मीटर लगाए, जिससे कुल इंस्टॉल किए गए मीटरों की संख्या 92.5 लाख हो गई।
मौजूदा रफ्तार के आधार पर, एईएसएल को उम्मीद है कि वह वित्त वर्ष 26 के आखिर तक एक करोड़ कुल स्मार्ट मीटर लगाने के अपने गाइडेंस को पार कर लेगी। स्मार्ट मीटरिंग ऑर्डर बुक 2.46 करोड़ मीटर की है, जिससे 29,519 करोड़ रुपए की आय प्राप्त होने की संभावना है।
किस रेट पर है शेयर?

बिजनेस अपडेट में कंपनी ने ग्रोथ की जानकारी दी है। इसका आज कंपनी के शेयर पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है, जो कि कल BSE पर 17.90 रुपये या 1.88 फीसदी गिरकर 933 रुपये पर बंद हुआ था।

सोर्स - BSE

ये भी पढ़ें - आज का शेयर बाजार: Gift Nifty दे रहा कमजोर शुरुआत का संकेत, इंफोसिस-5 पैसा और जस्ट डायल समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461431

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com