search

Mayawati Birthday: अपने 70वें जन्मदिन पर ब्लू बुक का विमोचन करेंगी बसपा प्रमुख, 2027 चुनाव की तैयारी

cy520520 1 hour(s) ago views 99
  



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती का 70वां का जन्मदिन गुरुवार को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश भर में मंडल स्तर आयोजन होंगे। वहीं पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मायावती ब्लू बुक के 21वें संस्करण का विमोचन करेंगी।

जन्मदिन के बाद बसपा विशेष गहन पुनरीक्षण में भागीदारी और चुनावी तैयारी तेज करने की भी तैयारी कर रही है। इस संबंध में जल्द ही बसपा प्रमुख कोआर्डिनेटर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों की बैठक बुलाएंगी।  

लगातार जनाधार खिसकने से पिछले लोकसभा चुनाव में शून्य पर सिमट चुकी बसपा का पिछले विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक विधायक है। बसपा सुप्रीमों वर्ष 2027 के आम चुनाव में वर्ष 2007 जैसा प्रदर्शन दोहराने के लिए संगठन को मजबूत करने की कोशिश में लगी हैं।

ऐसे में जन्मदिवस के सहारे कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने और युवा पीढ़ी को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। जन्मदिन के आयोजन की जिम्मेदारी मंडल कोआर्डिनेटर्स और वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है। कार्यक्रम में खासतौर से वंचित समाज के साथ ही मुस्लिम समाज को जुटाकर पूर्व की बसपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जाएगा।

जन्मदिन पर पार्टी मुख्यालय में बसपा सुप्रीमो ब्लू बुक ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ भाग-21 और उसके अंग्रेजी संस्करण का विमोचन करेंगी। शेष प्रदेश में पार्टी नेताओं को मंडल स्तर पर अपने परिवार सहित एकत्र होकर जनकल्याणकारी दिवस मनाने को कहा गया है।

वहीं, अन्य राज्यों में जोन स्तर पर जन्मदिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में राज्य मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, उसके बाद स्थानीय कार्यक्रम होंगे। जिनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विचार गोष्ठी आदि शामिल हैं।

संगठन की ओर से कार्यक्रम में केक न काटने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि नेता-कार्यकर्ता पार्टी के कार्यक्रम के बाद अपने-अपने घरों में परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाएं। जन्मदिन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मायावती पिछले दिनों दिल्ली से लखनऊ आ चुकी हैं और नेताओं से मुलाकात कर रही हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147501

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com