पश्चिम बंगाल में कोयला खदान में दबने से तीन लोगों की मौत (फोटो-X/@AITCofficial)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मंगलवार ,13 जनवरी की सुबह एक कोयला खदान ढह गई, जिसमें पांच लोग मलबे के नीचे दब गए। भाजपा विधायक अजय पोद्दार ने एएनआई से बातचीत में बताया, \“पांच में से दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि तीन शव बरामद किए गए हैं।\“
भाजपा विधायक ने पुलिस और कोयला माफिया के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं।
कोयला खदान में धंसे पांच लोग
भाजपा विधायक ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 13 जनवरी की सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर खदान धंसने से पांच लोग दब गए। इनमें से दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और एक शव भी बरामद किया गया। इसके बाद मेरे सामने ही दो और शव बरामद किए गए।\“
अजय पोद्दार ने आगे बताया, \“वे रैटहोल से कोयला निकाल रहे थे। यह एक गिरोह का काम है। केंद्रीय बल, पुलिस और माफिया इसमें शामिल हैं। ग्रामीण ही मर रहे हैं। इस तरह की घटनाएं पूरे बंगाल में व्याप्त हैं।\“
इससे पहले 15 नवंबर, 2025 को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भी इसी तरह का एक हादसा हुआ था, जिसमें एक पत्थर की खदान धंस गई, जिसमें करीब 15 लोग मलबे के नीचे दब गए।
यह भी पढ़ें- बंगाल में निपाह वायरस केस मिलने से ओडिशा में अलर्ट, डॉक्टर ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं
यह भी पढ़ें- किशनगंज : बागडोगरा में विवाद के बाद इंस्पेक्टर व दो महिला सिपाही हिरासत में लेकर छोड़े गए, जानें क्या है पूरा मामला |