जागरण संवाददाता, मैनपुरी। मामा के पुत्र की जन्मदिन पार्टी में भाग लेने ननिहाल जा रहे भोगांव क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार चचेरे भाइयों को फर्रुखाबाद के अचरा-नवाबगंज मार्ग पर गांव चंदुइया के निकट वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वाहन से कुचलने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल भिजवाया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दाेनों भाई बिना हेलमेट के थे। देर शामस्वजन फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो गए।
फर्रुखाबाद के अचरा-नवाबगंज मार्ग पर हुआ हादसा, बिना हेलमेट के थे दोनाें भाई
भोगांव थाना क्षेत्र के गांव बरहट निवासी की 18 वर्षीय अभिषेक राजपूत की ननिहाल फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के नगला दत्तू में है। मंगलवार को वह चचेरे भाई 14 वर्षीय राजन राजपूत के साथ बाइक द्वारा अपने मामा पुत्र की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था। बाइक को अभिषेक चला रहा था और दोनों ही बिना हेलमेट के थे। शाम छह बजे के करीब जब बाइक फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज क्षेत्र में अचरा-नवाबगंज मार्ग पर गांव चंदुइया के निकट पहुंची। तभी सामने आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए शव, देर रात मोर्चरी पर पहुंचे स्वजन
हादसे में दोनों सड़क पर जा गिरे और चालक तेजी से दोनों को कुचलता हुआ वाहन को लेकर भाग गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज ले जाया गया। वहीं अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजन की हालत गंभीर होने पर उसे डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी पर रखवाकर स्वजन को हादसे की जानकारी दी। देर शाम मृतक अभिषेक के पिता विवेकानंद राजपूत और राजन के पिता सच्चिदानंद उर्फ बबलू, मां नीलम स्वजन के साथ फर्रुखाबाद स्थित मोर्चरी पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। |
|