LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 913
मृतक वैभव अवस्थी और सिद्धार्थ की फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, कानपुर/फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के कठफोरी चौकी के पास हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक में आग लगने से चकेरी के दो युवकों की जलकर मौत हो गई। सोमवार रात साढ़े नौ बजे डीसीएम की टक्कर के बाद उनकी बाइक सड़क पर फिसलती चली गई, जिससे उसमें आग लग गई थी। उनके स्वजन सोमवार रात वहां पहुंचे।
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके शव घर लाए गए तो यहां कोहराम मच गया। एक का अंतिम संस्कार कर दिया गया जबकि दूसरे की बाहर गई मां के लौटने का इंतजार किया जा रहा है। युवक शहर में ही ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में कर्मचारी थे। इसमें एक मैनेजर था।
स्वजन ने बताया कि वह सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक से आगरा में कंपनी का ऑफिस खुलवाने जाने को निकले थे।
हादसे का शिकार हुआ 26 वर्षीय वैभव अवस्थी बाइक चला रहा था। वह चकेरी के शिवकटरा स्थित मलिक की बगिया का रहने वाला है। वैभव के पिता अवधेश अवस्थी सेना से सेवानिवृत्त हैं।
वहीं, मां सुनीता के अलावा बड़ा भाई गौरव है। जो गुवाहाटी (असम) से पीएचडी कर रहा है। पिता ने बताया कि वैभव ई-कॉमर्स कंपनी में मैनेजर था। वैभव के बचपन का दोस्त सनिगवां के केआर पुरम निवासी 27 वर्षीय सिद्धार्थ भी उसी कंपनी में कार्यरत था। सिद्धार्थ के पिता अशोक प्राइवेट कर्मी हैं। वहीं, मां श्यामा गृहणी हैं और छोटी बहन गौरी लखनऊ में वकालत की पढ़ाई कर रही है।
रात आठ बजे वैभव की पिता से हुई बात, पहुंचे थे इटावा
अवधेश के अनुसार सोमवार रात साढ़े आठ बजे वैभव से बात हुई थी। तब दोनों इटावा पहुंचे थे लेकिन क्या पता था कि महज डेढ़ घंटे बाद ही बेटा यूं चला जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके पास सोमवार देर रात सिरसागंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार हादसे की जानकारी दी थी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को सिद्धनाथ घाट पर वैभव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, सिद्धार्थ के पिता अशोक कुमार ने बताया कि पत्नी श्यामा माउंटआबू में हैं। उनके बुधवार को वापस आने के बाद बेटे सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार होगा।
जाते थे बस या ट्रेन से, इस बार बाइक के बहाने आई मौत
वैभव के स्वजन ने बताया कि वैभव और सिद्धार्थ के अलावा मीरपुर कैंट निवासी अभय एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे। वह एक ही कंपनी में काम भी करते थे। वह बाहर बस या ट्रेन ही जाते थे पर, इस बार वह बाइक से निकल गए थे।
बहन के घर खिचड़ी देने की वजह से नहीं गया अभय
वैभव के स्वजन के अनुसार वैभव और सिद्धार्थ के साथ अभय को भी जाना था पर, अभय सोमवार को ही अपनी फर्रुखाबाद निवासी बहन कशिश के घर खिचड़ी देने चला गया। अगर तीनों साथ जाते तो बस या ट्रेन से ही जाते और दोनों की जान बच जाती। घटना का पता चलने के बाद अभय बहुत गमजदा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर में टूटकर खेत में गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, किशोर की जिंदा जलकर मौत |
|