चार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास गया। जागरण
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जनसुविधाएं बढ़ाने के क्रम में दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में विधायक सहीराम पहलवान ने मंगलवार को चार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास गया।
सहीराम पहलवान ने बताया कि इस से विधानसभा क्षेत्र की छह झुग्गी बस्तियों में शौचालय, स्नानागार आदि का नवीनीकरण और निर्माण कार्य कराएं जाएंगे। इसके तहत संजय कॉलोनी में 51.41 लाख 124.14 व 95.45 लाख की लागत से तीन सार्वजनिक शौचालय व स्नानागार का नए सिरे से निर्माण दिल्ली आश्रय सुधार बोर्ड की ओर से कराया जाएगा।
वहीं, इंदिरा कल्याण विहार में 66.92 लाख, न्यू संजय कैंप में 35.11 लाख व माता मंदिर के निकट झुग्गी कैंप में 38.85 लाख से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। |