search

बीसीसीएल आइपीओ को मिला रिकॉर्ड तोड़ समर्थन, 146.8 गुना हुआ सब्सक्राइब

deltin33 1 hour(s) ago views 756
  

शेयर बाजार में बीसीसीएल के आइपीओ का शानदार प्रदर्शन। (प्रतीकात्मक फोटो)  



जागरण संवाददाता, धनबाद। BCCL IPO, Bharat Coking Coal Limited: शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों के लगातार बढ़ रहे आकर्षण का ताजा उदाहरण कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) है। बीसीसीएल के आइपीओ को निवेशकों से पिछले पांच दिनों में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

नौ जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए बीसीसीएल के आइपीओ के खुलने के साथ ही निवेशकों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया। पहले दिन आठ गुना से अधिक सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ अपने अंतिम दिन यानी मंगलवार को 146.8 गुना बढ़ोतरी के संग बंद हुआ।

आईपीओ के बोली प्रक्रिया के अंतिम दिन तक इसके आईपीओ की बढ़ोतरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में निवेशकों के सकारात्मक रूख को दर्शा रही है। मंगलवार को बोली समाप्त होने के बाद सामने आए आंकड़ों के अनुसार, बीसीसीएल का यह आईपीओ भारत के अब तक के सबसे अधिक अभिदान पाने वाले सरकारी उपक्रमों में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

वर्ष 2020 में मझगांव डाक शिपबिल्डर्स के आईपीओ को 157.41 गुना अभिदान मिला था, जो अब भी पहले स्थान पर है। बीसीसीएल महज कुछ कदम पीछे रह गया, लेकिन निवेशकों के भरोसे ने बाजार में इसकी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी है।

बीसीसीएल के अधिकारियों व शेयर बाजार के विश्लेषकों के अनुसार बीसीसीएल के आईपीओ के शेयर आवंटन की अंतिम तिथि मंगलवार को बीत गई। अब यह 16 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्टेड हो जाएगा, इसकी प्रबल संभावना है।

विशेषज्ञों का मानना है कि कोयला क्षेत्र की स्थिर मांग, बीसीसीएल की परिसंपत्तियां, तथा कोल इंडिया समूह की विश्वसनीयता ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है। वहीं, निवेशकों द्वारा कैश फ्लो और डिविडेंड ट्रैक के बेहतरीन रिकार्ड वाले पीएसयू में ज्ल्यादा रूचि है। साथ ही भारत में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए कोयला क्षेत्र की कंपनियों में निवेश को विशेषज्ञ बेहतर बता रहे हैं।

वहीं, अन्य सेक्टरों के मुकाबले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के शेयर अभी भी आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हैं। बीसीसीएल के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल के महीनों में पीएसयू कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम, लाभांश नीति और दीर्घकालिक स्थिरता ने बाजार में इनका कद बढ़ाया है।

बीसीसीएल का यह आईपीओ न केवल कंपनी के विस्तार के लिए पूंजी उपलब्ध कराएगा, बल्कि कोयला उद्योग और सरकारी उपक्रमों की साख को भी नई मजबूती देगा।


IPO - Bharat cooking coal details#IPO#IPOAlert #ipolisting #StockMarketIndia #StockMarket pic.twitter.com/mrgzfG2Tsb— Market pulse Learning (@Marketpulse247) January 14, 2026
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461413

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com