LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 346
नई दिल्ली। मेटल शेयरों में तेजी का रुख जारी है और इसके साथ ही टाटा स्टील (Tata Steel Shares) के शेयरों ने रिकॉर्ड हाई लगा दिया है। टाटा ग्रुप की इस स्टील कंपनी के शेयर 189 रुपये पर पहुंच गए हैं, जो सबसे उच्चम स्तर है। टाटा स्टील के शेयर 14 जनवरी को 182.57 रुपये पर खुले और इंट्रा डे में रिकॉर्ड हाई लगा दिया। फिलहाल, 3.30 फीसदी की तेजी के साथ 188.72 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
ऐसे में शेयरधारकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है कि अब इस शेयर का अगला टारगेट प्राइस क्या होगा। आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर, जिगर एसटाटा स्टील के शेयरों पर अहम स्तर बताए हैं।
Tata Steel शेयरों का अगला टारगेट प्राइस?
टेक्निकल एक्सपर्ट जिगर एस पटेल ने बताया है कि टाटा स्टील के शेयर के लिए अगला टारगेट प्राइस 193 रुपये हो सकता है। चूंकि, कंपनी के शेयरों ने आज रिकॉर्ड हाई लगाया है। अगर यह शेयर 188 रुपये के ऊपर बंद होता है तो 193 रुपये के स्तर आसानी से देखने को मिल सकते हैं।
वहीं, नीचे की ओर 184 रुपये के स्तर पर टाटा स्टील के शेयरों का मजबूत सपोर्ट है। ऐसे में इस भाव के बीच शेयरों में खरीदारी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- रिलायंस और इसके शेयरहोल्डर्स के लिए 2026 की खराब शुरुआत, डूब गए ₹1.4 लाख करोड़; रूसी तेल से है कनेक्शन
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|