LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 913
प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण सुलतानपुर। माघ मेला और मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं को आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए डिपो से प्रयागराज के लिए 50 और कादीपुर से 10 बसों का संचालन किया जा रहा है। निगम के अधिकारी का दावा है कि इस पर भी यदि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी तो अन्य मार्गों पर बसों के फेरे कम कर प्रयागराज के लिए बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।
जिससे श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचने में असुविधा नहीं होगी। बुधवार से प्रयागराज के चार स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन शुरू होगा।
10 बसों का नियमित हो रहा संचालन
डिपो से प्रतिदिन 10 बसों का संचालन प्रयागराज के लिए हो रहा है। इन बसों के रोजाना दो-दो फेरे लग रहे हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को लेकर निगम की ओर से 52 सीट की 60 बसें अतिरिक्त लगाई गई हैं। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
श्रद्धाुलओं को मिलेगी बस सेवा
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश चंद्र यादव ने बताया कि अयोध्या और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धाुलओं को नियमित बस की सेवा मिलेगी। यात्रियों का दबाव होने पर प्रयागराज के लिए बसों के फेरे बढ़ाएं जाएंगे।
प्रयागराज के लिए प्रतिदिन चल रही तीन ट्रेनें
माघ मेला के लिए बुधवार से चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। एक स्पेशल ट्रेन सुबह 10.30 बजे, दूसरी ट्रेन दिन में ढाई बजे, तीसरी रात में 10 बजे और चौथी स्पेशल ट्रेन रात 11 बजे जंक्शन से होकर प्रयागराज के लिए संचालित की जाएंगी। इसके अलावा अयोध्या प्रयागराज से प्रतिदिन मेमू, सरयू एक्सप्रेस और मनवर संगम एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है।
यार्ड में खड़ी कराई गई है एक रैक
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि माघ मेला के मद्देनजर बुधवार से चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर यार्ड में खड़ी कराई गई रैक का भी संचालन कराया जाएगा। रेलवे की ओर से पूरी तैयारी की गई है। |
|