जागरण संवाददाता, बलरामपुर। स्कूल वाहन या अकेले आने-जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को सावधान रहना होगा। शहर में अब बच्चों का अपहरण करने वाले सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को नगर के भंडाराखाना चौराहा से निजी विद्यालय के कक्षा छह के छात्र अभिनदंन शुक्ल पुत्र महेश चंद्र शुक्ल को अज्ञात अपहरणकर्ता वाहन में उठा ले गए।
भगवतीगंज में किसी तरह वाहन का गेट खुला, तो छात्र उतरकर शोर मचाते हुए भागने लगा। लोगों की भीड़ बढ़ती देख अपहरणकर्ता वाहन लेकर फरार हो गए। लड़का पूरी तरह होश में नहीं था, लेकिन किसी तरह वह अपने गांव अमरहवा पहुंच गया। घर वाले उसे लेकर अस्पताल गए।
छात्र के बाबा राजेश शुक्ल ने बताया कि उनका पोता अभिनंदन नगर के पूरबटोला मुहल्ला में अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई करता है। शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार से स्कूल खुल गया है। मंगलवार को दोपहर तीन बजे छुट्टी होने पर वह हमेशा की तरह स्कूल वाहन से भंडारखाना चौराहा तक आया। वाहन उसे उतारकर चला गया।
इसी बीच अज्ञात लोगों ने उसे कुछ सुंघाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। छात्र के कुछ समझ में नहीं आया। भंडारखाना से उसे लेकर अपहरणकर्ता भगवतीगंज पहुंचे। यहां वाहन रुकने पर जब दरवाजा खुला तो छात्र भाग निकला।
राजेश शुक्ल ने बताया कि उनके पोते का अपहरण किसने किया है, यह पता नहीं है। पहले अस्पताल में उसका उपचार कराएंगे। इसके बाद पुलिस को सूचित किया जाएगा। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। छानबीन की जाएगी।
सीसी कैमरे से हो सकती पहचान
दिनदहाड़े छात्र के अपहरण का दुस्साहस करने वालों की पहचान मुहल्ले व आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज से हो सकती है। छात्र कब वाहन से उतरा, कौन उससे मिला, किसने उसे गाड़ी में बैठाया, इसका अनावरण सीसी फुटेज से ही हो सकता है। फिलहाल परिवारजन छात्र के पूरी तरह होश में आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। |
|