जागरण संवाददाता, रायबरेली। प्रयाग में चल रहे माघ मेले को लेकर जनपद पुलिस ने भी कमर कस ली है। जनपद से होकर गुजरने वाले वाहनों को जाम की समस्या से दो-चार न होना पड़े, इसको लेकर पांच स्थानों पर रूट डायवर्जन किया गया है। साथ ही हाईवे पर आठ स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।
इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने को लेकर आठ यातायात उप निरीक्षकों समेत 56 यातायात कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इसके अतिरिक्त संबंधित थानों की पुलिस को भी अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
माघ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का प्रयाग जाना हो रहा है। लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी समेत कई जनपदों के श्रद्धालुओं के लिए जनपद होकर निकलना प्रयाग जाने का सुगम रास्ता है। ऐसे में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की संख्या में काफी बढ़ गई है। इसको देखते हुए जनपद पुलिस ने जगतपुर बछरावां कस्बा, मुंशीगंज, जगतपुर अंडरपास, सलोन के भूपिया चौराहा व डलमऊ-फतेहपुर मार्ग डायवर्जन किया गया है।
लखनऊ से प्रयागराज की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बछरावां कस्बा से हैदरगढ़ की ओर, मुंशीगंज से सलोन की ओर, सलोन भूपिया चौराहा से प्रतापगढ़ की ओर व फतेहपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को डलमऊ से प्रतापगढ़ की ओर डायवर्ट किया गया है।
इसके अतिरिक्त बछरावां कस्बा, त्रिपुला चौराहा, रतापुर चौराहा, सारस चौराहा, सिविल लाइंस चौराहा, मुंशीगंज में रेलवे क्रासिंग पर, ऊंचाहार में जमुनापुर चौराहा पर व गुरुबक्शगंज कस्बा चौराहे पर बैरियर लगाए गए हैं।
साथ ही आठ यातायात उप निरीक्षक, 14 मुख्य आरक्षी, आठ आरक्षी, सात होमगार्ड व 19 पीआरडी जवानों की यातायात व्यवस्था में ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह का कहना है कि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसको लेकर तैयारी की गई है। |