search

चाइनीज मांझे का कहर जारी, इंदौर में दो लोगों का गला कटा, अस्पताल में भर्ती, एक की हालत नाजुक

LHC0088 1 hour(s) ago views 823
  

चाइनीज मांझे का कहर (प्रतीकात्मक चित्र)



डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद इसका खतरनाक इस्तेमाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को अलग-अलग इलाकों में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के गले में गहरी चोट आई, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

सबसे गंभीर मामला तीन इमली ब्रिज का है, जहां युवक हेमराज चौरसिया चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। अचानक गला कटने से वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घायल युवक को तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

वहीं, शहर के नंदानगर निवासी महेश सोनी को परदेशीपुरा इलाके में चाइनीज मांझे से गले में चोट लगी। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों का हाल जानने पहुंचे पुलिस अधिकारी

तीन इमली ब्रिज पर हुए हादसे की जानकारी मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एमवाय अस्पताल पहुंचे और घायल युवक की स्थिति की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हेमराज आईटी पार्क से तीन इमली ब्रिज की ओर जा रहा था, तभी कटी हुई पतंग के चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया।
चाइनीज मांझे पर सख्ती, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए मंगलवार को हेल्पलाइन नंबर 7049108283 जारी किया है। पुलिस का कहना है कि चाइनीज मांझे के साथ पकड़े गए तीन आरोपितों ने काछी मोहल्ला और मेवाती मोहल्ला के तस्करों के नाम उजागर किए हैं। इनमें रिजवान और जावेद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- चाइनीज मांझे पर हाई कोर्ट सख्त : हादसे में मौत पर दर्ज होगा गैर-इरादतन हत्या का केस, नाबालिग पकड़ा गया तो अभिभावक जिम्मेदार
जागरूकता के लिए निकाली रैली, मांझे की खतरनाक धार दिखाई

पुलिस ने शहर में जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकालकर लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों से अवगत कराया। तिलक नगर टीआई मनीष लोधा ने कॉलोनियों में लोगों को एकत्र कर मांझे से सब्जी काटकर इसकी धार का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि यह मांझा ब्लेड की तरह काम करता है और जानलेवा साबित हो सकता है। इस दौरान लोगों को चाइनीज मांझे से पतंग न उड़ाने की शपथ भी दिलाई गई।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149919

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com